भोपाल/मंगल भारत। हर बार की तरह ही इस बार भी
भाजपा चुनाव से ठीक पहले फिर से जन आर्शीवाद यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा एक साथ 2 सितंबर को प्रदेश के पांच स्थानों से शुरू होगी, जिसका समापन भोपाल में होगा। पार्टी का प्रयास है कि यह यात्रा सभी 230 सीटों पर पहुंचे। इस यात्रा में सभी बड़े केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे। इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा। इस अवसर पर एक बड़ी सभी होगी , जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। इस बार की यात्रा पिछली यात्राओं से अलग होगी। यह यात्रा प्रदेश में करीब पंद्रह हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके बाद ये यात्राएं विंध्य, महाकौशल, चंबल एवं नर्मदापुरम से यात्राओं के शुभारंभ अवसर पर सभी बड़े केंद्रीय मंत्री राजन गडकरी, अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अदि उपस्थित रहेंगे। माना जा रहा है कि राजनाथ सिंह चंबल, महाकौशल, अमित शाह विंध्य की यात्राओं में शामिल होंगे।
पांच रथों का होगा उपयोग जन आशीर्वाद यात्रा के लिए भाजपा ने पांच रथों का निर्माण कराया है, जिनसे पार्टी के वरिष्ठ नेता यात्रा करेंगे। इन रथों में सारी सुविधाएं होगी। इन रथो से यात्रा में केन्द्र के बड़े नेता भी जगह-जगह शामिल होकर जनता से आर्शीवाद लेंगे। यात्रा जिन पांच स्थानों से निकाली जाएगी उन क्षेत्र के बड़े नेताओं की इसकी जवाबदारी सौंपी जाएगी। यात्रा के दौरान ये नेता केंद्र के बड़े नेताओं के साथ रथ पर सवार रहेंगे। इसके अलावा जिन प्रत्याशियों को पार्टी मैदान में उतारने का फैसला ले चुकी है वह भी यात्रा में शामिल होंगे।
समापन पर होगा बड़ा कार्यक्रम
यात्रा के समापन पर भोपाल के जंबूरी मैदान पर बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें करीब पांच से दस लाख कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए केंद्रीय नेताओं ने की तैयारियों जुट बड़े नेताओं के साथ बैठक कर कार्यक्रम व जाने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बैठक लेकर जिले के सभी नेताओं को जवाबदारी सौंपी है। कार्यकर्ता महाकुंभ में सभी सातों गेट पर स्वागत सत्कार की जिम्मेदारी विधायक रामेश्वर शर्मा को सौंपी गई है। नारायण सिंह को भोजन व्यवस्था, नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को जल के साथ निगम से संबंधित काम, बीडीए के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी को सुरक्षा व्यवस्था, रामदयाल प्रजापति को पंडाल व्यवस्था की जवाबदारी सौंपी गई है। मंत्री विश्वास सारंग प्रशासनिक काम को देखेंगे। बैठक में पार्टी के भोपाल के सभी विधायक मौजूद थे।