श्रीनिवास का दावा, मप्र में भाजपा की 50 सीटों पर जीत भी मुश्किल
अबकी बार मप्र में भाजपा का 50 सीट पर जीतना भी मुश्किल है। ये हम नहीं कह रहे, खुद अमित शाह के सर्वे में यह बात सामने आई है। यह कहना है युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास का। श्रीनिवास ने कहा कि बीजेपी चुनाव लड़ने के लिए हमेशा ईडी और सीबीआई को आगे कर देती है। ऐसे ही कर्नाटक के चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका पूरा मंत्रिमंडल तीन महीने तक बेंगलुरु में पड़ा रहा। नतीजा क्या हुआ 136 सीट कांग्रेस जीती। श्रीनिवास ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त भी बीजेपी ने लोगों की चिंता छोड़ अपनी सरकार बनाने की चिंता ज्यादा की।
अब विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कराई चरण वंदना
समर्थक के दलित युवक पर मूत्र विसर्जन के छींटों से दागदार दामन वाले सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उनका सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सिरसी गांव में ग्रामीणों से पैर धुलवाकर अपनी वंदना करते हुए दिख रहे हैं। उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज पर भी यह फोटो पोस्ट की गई है। इसके साथ ही लिखा गया है कि सिरसी में जनसंपर्क के दौरान शिष्य घराने में जनमानस से भेंट हुई। वे आठ बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। इनमें से वे एक बार गोपदबनास सीट से और उसके बाद सीधी विधानसभा सीट से 2008 से लगातार तीन चुनाव जीते हैं। इस बीच वे चार चुनाव में हारे भी हैं।
मिर्ची बाबा देंगे शिवराज सिंह चौहान को बुधनी में चुनावी चुनौती
विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। जारी लिस्ट में 29 प्रत्याशियों के नाम हैं। इसमें बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने सपा ने मिर्ची बाबा को प्रत्याशी बनाया है। मिर्ची बाबा लंबे समय से मुख्यमंत्री से नाराज चल रहे हैं। मुख्यमंत्री की जीत तो तय है,ऐसे में माना जा रहा है कि मिर्ची बाबा महज खुद को चर्चा में लाने के लिए यह चुनाव लड़ रहे हैं। मिर्ची बाबा ने हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी, जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें चुनाव लड़ने की शुभकामनाएं दी थीं। बता दें कि रेप के आरोप में वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा को पुलिस ने ग्वालियर से गिरफ्तार किया था। सबूत के अभाव में उन्हें बरी कर दिया गया है।
भाजपा बदलेगी बालाघाट प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 228 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस बीच अब भाजपा द्वारा बालाघाट सीट पर अपना प्रत्याशी बदला जा रहा है। यहां भाजपा अब पांच बार के विधायक और सांसद गौरीशंकर बिसेन को प्रत्याशी बनाने जा रही है। बिसेन द्वारा हाल ही में अपना नामांकन फॉर्म भी जमा करा दिया गया है। पत्रकारों से बात करते हुए बिसेन ने बताया कि चुनाव नहीं लड़ने की उस समय की बात थी। मेरी बेटी का स्वास्थ्य खराब है। उसने बहुत मेहनत की। अब चुनाव प्रचार में कही ज्यादा तबीयत खराब ना हो जाए। इसको देखते हुए मैंने फॉर्म भर दिया। पहले मुझे ही टिकट दिया था। मैंने बेटी का नाम आगे बढ़ाया था।
विधायक त्रिपाठी ने अपनी पार्टी के 25 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
भाजपा से बगावत कर खुद की विंध्य जनता पार्टी बनाने वाले नारायण त्रिपाठी ने बीते रोज अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 25 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। वहीं, पार्टी के संस्थापक नारायण त्रिपाठी खुद सतना जिले की मैहर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।अहम बात यह है कि इसमें से अधिकांश प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशियों के जाति के ही उतारे गए हैं, जिससे की भाजपा को नुकसान हो सके। सतना सीट पर हरिओम गुप्ता, अमरपाटन से शशि सत्येंद्र शर्मा, रैगांव से आरती शर्मा, सेमरिया से हासिफ मोहम्मद अली और त्यौंथर से कमांडो अरुण गौतम को टिकट दिया गया है।