बसों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई हो: जय .

मंगल भारत।सीधी। पूरे प्रदेश के साथ ही सीधी जिले में भी जिन बसों का संचालन नियमों की अनदेखी करते हुए हो रहा है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मुलायम यूथ ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव जय सिंह राजू ने आगे कहा कि यात्री अपने आवश्यक कार्य के सिलसिले में बस में सफर करता है जो किराया होता है उसको भी देता है फिर भी उसकी जान के साथ बसों में खिलवाड़ करने में संकोच नहीं किया जाता। व्यवस्था से जुड़े सभी लापरवाहों पर कड़ाई के साथ कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे बसों में यात्रियों को बिना किसी जोखिम के सफर करने में पूरी सुविधा मिल सके। सीधी जिले में भी कलेक्टर एवं एसपी द्वारा बसों की औचक जांच करने का जो सिलसिला शुरू किया गया है वह सराहनीय है।