एनएचएआई ने स्कूली बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी.

एनएचएआई ने स्कूली बच्चों को दी सड़क सुरक्षा की जानकारी.

चुरहट के भाग्य विधाता विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम.
चुरहट। राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है इसी अभियान के तहत सोमवार को चुरहट के कोष्टा में संचालित भाग्य विधाता इंटरनेशनल स्कूल कैंपस पहुंचकर विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में बताया गया है कि एनएचएआई के उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बच्चों को रोड में चलने के नियम रोड सिग्रल लाईट व सिंबल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। विद्यालय प्रबंधन द्वारा एनएचएआई के इस जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है वहीं स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता की जानकारी पर विभाग के प्रति हर्ष व्यक्त किया।