आदतन अपराधी को बचाने में लगी पुलिस.सीधी.

मंगल भारत।रामपुर नैकिन।सीधी.प्रदेश सरकार जहां कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए जनमानस के बीच प्राय अपने उद्बोधन में कह रही है कि अपराधियों की खैर नहीं अपराध करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा.
लेकिन वही सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत ग्राम झांझ डाढी टोला निवासी इंद्र बहादुर सिंह पिता बाल विक्रम सिंह उम्र 60 वर्ष थाने जाकर रिपोर्ट लिखने के लिए आवेदन पत्र देते हैं कि मैं अपने घर में गहाई के लिए मजदूरों को लेने पड़ोस के गांव जा रहा था तभी रास्ते में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरा रास्ता रोक कर मेरे साथ मारपीट की जाने लगी छीना झपटी में एक व्यक्ति अनिकेत सिंह उर्फ राजा बाबू मुझे मरने लगा मेरे सीने पर पैर रखकर मारने लगा और उसके साथियों ने मिलकर मुझे नहर के पास घायल अवस्था में फेंक दिया.
हल्ला गुहार करने पर गांव के लोगों ने मुझे पहचान कर मुझे मेरे घर पहुंचाया उसके उपरांत में थाने आकर रिपोर्ट लिखने के लिए आवेदन पत्र दिया लेकिन मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी कई दिनों तक लगातार एवं अडिग होने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई .उक्त व्यक्ति आदित्य अपराधी है जिसके खिलाफ पहले से ही न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन है. उक्त अपराधिक व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपराधी को पकड़ा भी था.

अनिकेत सिंह उर्फ राजाबाबू आदतन अपराधी है 2022 में भी चाकू मार के अखिल सिंह पिता राजेंद्र सिंह कंधवार को घायल कर दिया था जिसमे 294,307 का मुकदमा में 6 महीने सजा काट के आया है फिर से घटना कर दिया.