घूंस लेते हल्का पटवारी कैमरे पर हुए कैद.

मंगल भारत।रामपुर नैकिन ।सीधी।
तहसील रामपुर नैकिन में पदस्थ रायखोर मुर्तला हल्का पटवारी रामखेलावन जायसवाल 1000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों मोबाइल में हुए कैद ज्ञात हो कि इस्तलाबी करने के नाम पर आवेदक को पिछले 2महीने से झूठा दिलासा देकर कार्यालय का चक्कर लगवाते रहे आवेदक के बार-बार अनुरोध पर हल्का पटवारी ने काम के एवज में पैसों की डिमांड की गई तब आवेदक ने 1000 की घूँस देते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग कर लिया और यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पूर्व भी तत्कालीन पटवारी लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गए थे बावजूद इसके पटवारी बेखौफ होकर घूस लेने को नहीं कतराते उल्टा आवेदक को ही फसाने की धमकी दी जा रही है अतः कलेक्टर साहब से अनुरोध है कि ऐसे भ्रष्ट पटवारी के खिलाफ कठोर से कठोर विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि भविष्य में पटवारी घूंस लेने के पूर्व हजार बार सोचे उक्त पटवारी के कृत्य से किसान मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहा है जबकि शासन प्रशासन द्वारा यही सब काम करने के लिए पटवारी को उचित मानदेय दिया जा रहा है बावजूद इसके किसानों से नोट लेकर काम करने की गारंटी देते हैं और रामपुर तहसील को भ्रष्टतम तहसील बनाने में तुले हुए हैं.