ब्योहारी -भिंड मुरैना की तर्ज़ पर यहां हो रहा रेत का अबैध उत्खनन!
सैकड़ों भिंड मुरैना के हथियार बंद लड़ाकें यहां चला रहे रेत खदान!
सहकार ग्लोबल कम्पनी के द्वारा कराया जा रहा क्षेत्र में अबैध खनन।
मुख्यालय अंतर्गत पोड़ी में सोन नदी से और बोड्डिहा के बनास नदी समेत क्षेत्र के अन्य नदी नालों से अबैध रेत उत्खनन का करोबार कम्पनी के जीएम उत्तम शर्मा विपुल दुवे के निर्देशन में किया जा रहा है।
क्षेत्र की रेत ठेका कंपनी सहकार ग्लोबल द्वारा कराया जा रहा अवैध उत्खनन, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के पोड़ी बोड्डिहा समेत अन्य स्थानों से कम्पनी के गुर्गे कर रहे रेत का अवैध खनन।
ब्योहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी की रेत लोड ट्रेक्टर में दबने से हुई मौत के बाद पुलिस आई हरकत में। बोड्डिहा में दबिश देकर की कार्यवाही अबैध रेत उत्खनन में लिप्त करीब दो दर्जन हाइवा ट्रक और तीन पुकलैंड मशीनों को किया जप्त। सूत्रों के अनुसार जब पुलिस बल बोड्डिहा खदान पंहुचा तो वहां लीज से हटकर सरबाही के रिजर्व क्षेत्र में बड़े पैमाने में रेत का अबैध उत्खनन किया जा रहा था। ग्रामीणों के विरोध के बाद जप्ती की कार्यवाही की गई। सहकार ग्लोबलकम्पनी के जीएम उत्तमशर्मा विपुलदुबे द्वारा चम्बल की हथियार बंद टीम के साथ पूरे क्षेत्र में रेत का अबैध उत्खनन कराते हुए फर्जी टीपी से रेत को बाहर भेजा जा रहा है।बोड्डिहा में जारी कार्यवाही से ठेका कम्पनी की खुली पोल। कार्यवाही की ग्रामीणों ने की सराहना।
बैध की आड़ में चल रहा था अबैध कारोबार। प्राकृतिक सम्पदा का जमकर दोहन। पूरी बनास नदी में मनमानी तरीके से चल रहा था खनन जिम्मेदारों ने मूंद रखी थी आंख!