चुनाव परिणाम आने के बाद होगी प्रदेश में फिर प्रशासनिक सर्जरी

भोपाल/मंगल भारत। लोकसभा चुनाव का चार जून को आने

वाले परिणाम के बाद एक बार फिर से प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होना तय माना जा रहा है। इसकी वजह है चुनाव के बीच अखिल भारतीय सेवा के कई अफसरों का सेवानिवृत्त हो जाना।
इसकी वजह से जहां कई पद रिक्त हो गए हैं तो वहीं, कई अफसरों को इस बीच पदोन्नति मिल चुकी है। ऐसे में रिक्त पदों को जहां भरा जाना है तो वहीं, पदोन्नत अफसरों की भी नई जगह पदस्थापना की जानी है। गौरतलब है कि प्रदेश में आज चौथे व अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। इसके बाद से मुख्यमंत्री की राजनैतिक व्यस्तताएं लगभग समाप्त हो जाएंगी , इसके साथ ही सरकार रूटीन प्रशासनिक कामकाज की ओर लौट आएगी। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सबसे पहले प्रशासनिक सर्जरी पर ध्यान देने जा रहे हैं। इसके तहत कई जिलों के कलेक्टर, एसपी और मंत्रालय के प्रमुख सचिवों के तबादले होना तय हैं। दरअसल आईएएस अफसरों की बात की जाए तो अगले दो माह में एसीएस एके राय मई में, कमिश्नर गोपाल चंद्र डाड जून में, सचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव जून में, सचिव राकेश सिंह मई में, सचिव शशि भूषण सिंह जून में सेवा निवृत्त हो रहे हैं। इसी तरह से आईपीएस अफसरों में शामिल स्पेशल डीजी डॉ अशोक अवस्थी जून में, एडीजी अनुराधा शंकर सिंह मई में और आईजी आरआरएस परिहार जून में सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके अलावा कई मैदानी अफसरों की नेताओं व विधायकों से पटरी नहीं बैठ रही है। उन्हें भी बदला जाना है।
चुनाव में रहे सीएम व्यस्त
लोकसभा चुनाव के चलते सीएम डॉ मोहन यादव चुनावी रैलियों और अन्य कार्यक्रमों में बेहद व्यस्त रहे। सीएम ने मध्य प्रदेश में ही तूफानी प्रचार करते हुए 50 दिन में पूरे प्रदेश को नाप दिया। इस दौरान उन्होंने धुआंधार 139 सभाएं की और कई बार ऐसा भी हुआ कि वह वापस राजधानी भोपाल नहीं लौट सके। व्यस्तता के चलते सीएम ने 13 रातें जिलों में ही बिताई।

preload imagepreload image
09:53