आदित्य विडला पब्लिक स्कूल, सीधी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा.
सीधी द्विवेदी की रिपोर्ट.
अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट द्वारा संचालित आदित्य विरला पब्लिक स्कूल सीधी के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया। सी बी एस ई कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण एस पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कक्षा 12वीं के 35 एवं 10वीं के 50 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें विद्यालय के कक्षा 12वी से 33 एवं 10वी से 49 छात्र उत्तीर्ण रहे। कक्षा 12वी के छात्रा शांभवी चौबे ने 90.8% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, आस्था सिंह ने 90% अंक लेकर द्वितीय स्थान और यश पाण्डेय ने भी 88.6% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10वी में छात्र प्रिंस कुमार खैरवार ने 94.8% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, इशिता माहेश्वरी ने 93.8% अंक लेकर द्वितीय स्थान और कृशान्त सिंह ने भी 93.2% अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री बी पी सग्गू ने इसे अदित्य विडला पब्लिक स्कूल के लिए गौरव के क्षण बताया और सभी विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों, अभिभावकगण और क्षेत्रवासियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं दी।