16 जून को मनाया जायेगा गंगा दशहरा का त्यौहार बन रहे कई दुर्लभ योग .
सीधी मनोज दुवेदी ब्यूरो .

पंडित आकाश जी महाराज ने बताया कि गंगा दशहरा का दिन बेहद पुण्यदायी माना जाता है।
इस दिन देवी गंगा की पूजा का विधान है। यह सनातन धर्म का प्रमुख त्योहार है। इस पर्व का सनातन धर्म में बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है। ऐसा कहा जाता है, इस शुभ अवसर पर जो भक्त श्रद्धा युक्त होकर देवी गंगा की उपासना करते हैं उन्हें धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है। साथ ही उनके पितरों का कल्याण होता है। गंगा दशहरा के दिन गंगा जी में स्नान करके श्रद्धापूर्वक पितरों का तर्पण आदि करना चाहिए।
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है। पंडित आकाश जी महाराज के अनुसार इस साल गंगा दशहरा बहुत ही विशेष है, क्योंकि इस दिन हस्त नक्षत्र, सर्वार्थसिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग का निर्माण हो रहा है। इतने सारे शुभ संयोग बनने की वजह से यह दिन अपने आप में बहुत भाग्यशाली बन गया है। अगर आप इस मौके पर देवी गंगा की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस तिथि पर उनकी विधिपूर्वक पूजा करें।
इसके अलावा इस दुर्लभ संयोग से 3 राशियों को जबरदस्त लाभ मिलेगा ।
गंगा दशहरा के दिन मेष, मिथुन, कुंभ राशि वालों की किस्मत चमकने वाली है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि यह दिन इनके लिए बेहद खास होने वाला है। इन्हें अपार धन-दौलत की प्राप्ति होगी। साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा।
इसके साथ ही कारोबार का विस्तार हो सकता है और घर में सुख-शांति बनी रहेगी। इसके अलावा इन जातकों को आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे, जिसका लाभ इन्हें लंबे समय तक मिलेगा।