स्कूलों को इस साल मिलेंगे 16 हजार नए शिक्षक

शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूलों के लिए अच्छी खबर…

भोपाल/मंगल भारत। शिक्षकों की कमी से जूझ रहे सरकारी स्कूलों के लिए अच्छी खबर यह है कि अगले सत्र के पहले 16 हजार से अधिक नए शिक्षक मिल जाएंगें। इससे कुछ हद तक शिक्षकों की कमी पूरी की जा सकेगी। दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग बीते साल भर्ती परीक्षा पास करने वाले करीब साढ़े सात हजार शिक्षकों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन अगले दो माह में करने जा रहा है। इसके बाद उन्हें स्कूलों में पदस्थ कर दिया जाएगा। इसी तरह से अब सरकार नौ हजार नए शिक्षकों की भर्ती भी करने जा रही है। इसके लिए माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त में कराने की तैयारी की जा रही है। इनमें विषय शिक्षकों के साथ ही खेल और गायन-वादन शिक्षक के पद भी शामिल हैं। हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत भाषा, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के विषय शिक्षकों की भर्ती माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों के लिए की जाएगी। साथ ही गायन-वादन, नृत्य और खेल शिक्षकों की भी भर्ती की जाएगी। मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने परीक्षा का कैलेंडर तैयार कर लिया है।
माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त में कराने की तैयारी है। इसमें 2018 और 2023 में पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। इसका कारण यह है कि सरकारी स्कूलों में उच्च माध्यमिक, माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षकों के करीब 79 हजार पद खाली हैं। हालांकि इस साल नौ हजार पदों पर भर्ती होने के बाद भी करीब 70 हजार पद खाली रह जाएंगे। वहीं प्रदेश के 18 हजार सरकारी स्कूल एक शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं।
पांच साल में 26 हजार पद भरे
उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक 2018 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। 2019 में परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसमें 40 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी थी, लेकिन विभाग ने साढ़े 20 हजार पद ही स्वीकृत किए और यह प्रक्रिया पांच साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई। अब भी उच्च माध्यमिक व माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षकों के करीब 26 हजार पदों पर भर्ती होने के बाद भी करीब 79 हजार पद खाली रह गए।
प्रदेश भर का आंकड़ा
सरकारी स्कूलों की संख्या-1 लाख 22 हजार
विद्यार्थियों की संख्या-एक करोड़ 10 लाख
शिक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या-तीन लाख 16 सौ 20
शिक्षकों के कार्यरत पदों की संख्या-दो लाख 26 हजार 234
शिक्षकों के खाली पदों की संख्या -79 हजार 496
पांच साल में नियुक्त शिक्षकों की संख्या-26 हजार
वर्गवार आंकड़ा
उच्च माध्यमिक शिक्षक
स्वीकृत पद- 42,620
कार्यरत- 21,134
खाली पद- 21,496
माध्यमिक शिक्षक
स्वीकृत पद-1,11,000
कार्यरत -61,000
खाली पद-50,000
प्राथमिक शिक्षक
स्वीकृत पद-1,48,000
कार्यरत – 1,40,000
खाली पद-8,000