मंगल भारत.सीधी. जहां एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा
शासकीय कार्यों मैं सुधार के लिए आए दिन प्रयास करती दिख रही है वहीं मध्य प्रदेश के सीधी जिले अंतर्गत जनपद पंचायत मझौली संकुल क्षेत्र ताला अंतर्गत प्राथमिक शाला चाफोंदी में मध्यान्ह भोजन दिनांक 26/07/2024 और 27/07/2024 को नही बनाया गया.
जिससे यह सब प्रतीत होता है कि मध्य प्रदेश सरकार भले ही कुछ बोले पर आंकड़े कुछ ही वया करते हैं.
अगर यही स्थिति बनी रही तोकिस प्रकार से अच्छी शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन बच्चों को मिल पाएगा.
ग्रामीण जनों का आरोप है कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन एवं मात्रा के अनुरूप नहीं मिलता सिर्फ खिचड़ी ही प्रायःमिलती है.
जब इस संदर्भ में विकासखंड अधिकारी से चर्चा की गई तो उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द सुधार कराया जाएगा. ग्रामीण जनों का यह भी आरोप है कि
समूह संचालक को कॉल किया जाता है तो वो फोन नही उठाते समूह का नाम दुर्गा महिला स्व सहायता समूह है समूह संचालक अध्यक्ष अनीता सिंह के पति द्वारा ग्रामीण जनों को धमकाया भी जाता है मेरा जैसा मन होगा मैं वैसा कार्य करूंगा.