फरियादी की पहल से पशु क्रूरता के आरोपी पकड़े गए. सीधी.

मंगल भारत. सीधी. जहां सरकार द्वारा पशु क्रूरता एवं गायों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं वहीं दबंगों द्वारा कानून को ठेगा दिखाते हुए प्रयास पशु क्रूरता के कार्य किया जा रहे हैं.

ऐसा ही प्रकरण सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत नगर परिषद मझौली का है जहां पर गुप्ता परिवार के लोगों द्वारा गाय को काफी कुर्ता के साथ मारपीट कारित की गई.
जिस पर फरियादी ने वीडियो बनाकर एवं थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को पड़कर न्यायालय में पेश किया.
वीडियो क्लिप के माध्यम से जिसमे दो व्यक्ति गाय को पत्थर एवं लाठी से मार रहे है। विहिप टीम तुरन्त मौके पर पहुँच कर वीडियो क्लिप के माध्यम से थाना प्रभारी को अवगत कराया जिसमें तुरन्त पुलिस बल टीम को मौके पर भेज वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान थाना मझौली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 निवासी अंश कुमार गुप्ता पिता राजबहोरन गुप्ता एवं राजबहोरन गुप्ता पिता कालेश्वर गुप्ता के रूप में की जाकर आरोपियों के उपर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है साथ ही आरोपियों पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170, 126 एवं 135 के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
जिसमें मुख्य रूप से विहिप खँड संयोजक प्रदीप द्विवेदी जी और उनकी टीम व पुलिस बल के सहयोग से आरोपी हुए गिरफ्तार.