साला प्रबंधन समिति के कार्यक्रम का हुआ आयोजन.उमरिया.

मंगल भारत . मानपुर. उमरिया. प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों में शिक्षा सुधार के लिए प्राय नए प्रयास किया जा रहे हैं.

इसी दृष्टिकोण में उमरिया जिले के मानपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय स्कूल इंदवार मैं शाला प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विद्यालय के प्राचार्य महेंद्र वर्मा द्वारा प्राथमिक शिक्षकों एवं हाई स्कूल के शिक्षकों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया.

जिसमें बच्चों के अभिभावकों को भी सम्मिलित किया गया जिसमें बच्चों की दक्षता को नियमएवं पठन-पाठन की गतिविधि को लेकर चर्चा की गई एवं आगामी समय में पठन-पाठन निरंतर हो सके एवं अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा में सुधार के लिए इच्छा जाहिर की गई.