ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य शिविर के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम. सीधी.

मंगल भारत.सीधी. पूरे भारतवर्ष में 77वी स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी दिल्ली के लाल किले मैदान से ग्रामीण अंचल तक स्वतंत्रता दिवस की गूंज सुनाई पड़ेगी.

स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम हम स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए सेनानियों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाते हुए आ रहे हैं.

इस अवसर पर सीधी जिले के कमर्जी संकुल अंतर्गत ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल पड़रिया कला द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

जिसमें सीधी जिले के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा ग्रामीण जनों को निशुल्क परामर्श प्रदान करते हुए स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी इसमें ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि से लेकर वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.