रामपुर नैकिन थाना में अपराधियों की ली गई क्लास दी उन्हें समझाइस.सीधी.
रामपुर नैकिन थाने की पुलिस की सराहनीय पहल, दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपियों को बुलाकर किया राउंडअप
सीधी जिले के अंतर्गत रामपुर नैकिन थाना जहां राजनीतिक एवं व्यापारियों की चहल-पहल हमेशा बनी रहती है वहां
शांति व्यवस्था बनाए रखना और लोगों को समझना एक चुनौती पूर्ण कार्य होता है। जिसके थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी लगातार पालन कर रहे हैं, साथ ही शांति व्यवस्था को वह अपने क्षेत्र में कायम करने में सफल भी हुए हैं.
जहा पर आज शनिवार के दिन रामपुर नैकिन पुलिस ने थाने में दुष्कर्म के और छेड़छाड़ के आरोपियों को बुलाया और उन्हें समझाइस दी
इसके अलावा क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखने के लिए उन्हें निर्देश भी दिए। जहां थाना प्रभारी ने शांति व्यवस्था कायम न करने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी उन्हें दिए हैं
वही सी एम राइस स्कुल रामपुर नैकिन मे बच्चो से सुरक्षा की संबंध में जानकारी दी है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था हो सके इसलिए पूरे जिले में यह अभियान के तौर पर किया जा रहा है। जहां आज शनिवार के दिन मेरे थाने में भी सभी आरोपियों को बुलाया गया है एवं राउंड अप किया गया है। इतना ही नहीं उनसे बाउंड ओवर भी भरवारा गया है और उन्हें समझाया गया है कि शांति व्यवस्था अगर बिगड़ी तो वे कड़ी कार्रवाई करेंगे।