कानपुर में जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर डीएम आवास परिसर में दफनाया शव.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में जिम ट्रेनर ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या कर उसके शव को कानपुर के जिला मजिस्ट्रेट के परिसर में ही दफना दिया। इस मामले का खुलासा करीब चार महीने बाद हुआ, जब पुलिस ने अपराधी को पकडक़र उससे सख्ती से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच संबंध था और विवाद के बाद आरोपी ने गुस्से में आकर इस वारदात को अंजाम दिया। कानपुर में एक महिला बीते जून महीने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जिम गई थी और फिर वो वापस ही नहीं लौटी। महिला की पहचान 32 वर्षीय एकता गुप्ता के रूप में हुई है। महिला के पति राहुल गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि विमल सोनी नाम के जिम ट्रेनर ने उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन पुलिस को कोई सुराख नहीं मिला। जब से महिला लापता थी, तबसे ही जिम ट्रेनर भी गायब चल रहा था। हालांकि पुलिस अपनी जांच लगातार करती रही और आरोपी को पकडक़र जब सख्ती से उससे पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
ममता-अखिलेश की तरह केजरीवाल भी कांग्रेस से किनारा करने की तैयारी में
भले ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन के सदस्य हों, लेकिन दोनों में कितना छत्तीस का आंकड़ा है ये कोई ढंकी छुपी हुई बात नहीं है। बल्कि यूं कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद को कांग्रेस और राहुल गांधी के कॉम्पटीटर के रूप में देखने लगे हैं। जिस तरह की दूरी अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के साथ रखते हैं उससे तो यही लगता है कि वो खुद को राहुल गांधी को विकल्प के रूप में देखने के लिए बेताब हैं। केजरीवाल की इस बेताबी की पुष्टि ऐसी खबरें करती हैं जिसमें वो कांग्रेस से दूरी बनाने की रणनीति पर काम करते नजर आते हैं। अब जैसे अरविंद केजरीवाल की पार्टी कह रही है कि महाराष्ट्र और झारखंड में वो इंडिया गठबंधन के दलों के लिए प्रचार करने जाएंगे, पर कांग्रेस से इतर पार्टियों के लिए ही वो उपलब्ध होंगे।
भारतीय सेना ने पुंछ में ढूंढ निकाला पाकिस्तानी आतंकियों का ठिकाना
जम्मू-कश्मीर के पुंथ इलाके में सेना को बड़ी सफलता मिली है। भारतीय सेना की रोमियो फोर्स ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। अधिकारियों ने बताया कि सेना स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहा था। एक ऐजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के दौरान सेना ने आतंकी ठिकाने से दो ग्रेनेड और तीन पाकिस्तानी बारूदी सुरंगें बरामद की हैं। इससे क्षेत्र में मौजूदा खतरे की जानकारी भी सामने आई है। वहीं, अधिकारियों ने तंगमर्ग तथा जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। भारतीय सेना का उद्देश्य गुलमर्ग, बारामुल्ला और गंदेरबल जिले के गगनगीर में हुए हालिया आतंकवादी हमलों से जुड़े संदिग्धों का पता लगाना है। हाल में ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। 24 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर ने आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाया था। इस हमले में दो सैनिक शहीद हो गए थे। इसके अलावा वो नागरिकों की मौत हो गई थी।
एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी: आलीशान होटल, 2 किलो सोना, 14 किलो चांदी मिली
राजस्थान में उदयपुर के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो के छापे में बेहिसाब काली कमाई बरामद हुई है। अधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामला दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने उदयपुर के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमाल सिंह के उदयपुर में भीलवाड़ा स्थित 4 ठिकानों पर छापे मारकर काली कमाई बेनकाब किया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा भीलवाड़ा में रेड करते हुए उदयपुर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी, जयमल सिंह राठौड़ के विरूद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के प्रकरण में आरोपी के 4 विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉक्टर रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय सूत्र-सूचना प्राप्त हुई थी।