दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, जहांगीरपुरी में एक्यूआई 500 के करीब.
दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार खराब होती जा रही है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि एक्यूआई आज भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया हैं। सफर के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 6 बजे राष्ट्रीय राजधानी में एक्यूआई गिरकर 432 पर आ गया जो गंभीर श्रेणी में आता है। कल शाम 4 बजे यह 418 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर गंभीर दर्ज किया गया और लोगों को कोई राहत नहीं है। एनसीआर के अधिकांश इलाके आज भी स्मॉग की पतली चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं और कई जगहों पर एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया हुआ है।
मतलब ये कि आज भी राहत की सांस नहीं मिलेगी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से हवा की रफ्तार थोड़ी बढ़ेगी तो तब मामूली राहत मिल सकती है।
दिल्ली में अब स्कूल बस में छात्रा के साथ यौन शोषण, कंडक्टर और अटेंडेंट पर मामला दर्ज
दिल्ली में शाहदरा के आनंद विहार इलाके में एक स्कूल बस में एक स्कूली छात्रा के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने वाहन के चालक, कंडक्टर और एक स्कूल अटेंडेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि निजी स्कूल ने उस घटना के संबंध में शिकायत और माता-पिता का बयान दर्ज कराया। घटना तब हुई जब लडक़ी गाजियाबाद के इंदिरा पुरम स्थित अपने घर जा रही थी। दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, हालांकि माता-पिता घटना का विवरण देने और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत देने के लिए आगे नहीं आए। लेकिन अपराध की गंभीरता को देखते हुए, बस चालक, कंडक्टर और स्कूल के परिचारक के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। स्कूल और ट्यूशनों में बच्चों के साथ शोषण का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले आते रहे हैं। हाल में नोएडा के प्राइवेट स्कूल में छह साल की बच्ची से छेड़छाड़ के मामला सामने आया था।
लेबनान में इस्राइल के छह सैनिकों की मौत हिजबुल्ला ने किया हमले का दावा
हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ाई में बुधवार को इस्राइल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। दरअसल लड़ाई के दौरान इस्राइल के छह सैनिक मारे गए। इस्राइली सैनिक दक्षिणी लेबनान में लड़ाई के दौरान मारे गए। इसके साथ ही लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ लड़ाई में मरने वाले इस्राइली सैनिकों की संख्या 47 हो गई है। इस्राइली सैनिकों ने बुधवार को एक गांव में छापेमारी की थी, उसी दौरान एक इमारत में छिपे हुए चार हिजबुल्ला लड़ाकों ने सैनिकों पर फायरिंग कर दी। इस हमले में सैनिकों की जान चली गई। इस्राइली सेना के जवाबी हमले में हिजबुल्ला के चारों लड़ाके भी मारे गए। हमले में जान गंवाने वाले सैनिक इस्राइली सेना की गोलानी ब्रिगेड की 51वीं बटालियन के सैनिक थे। इससे पहले दो अक्टूबर को भी लेबनान में एक हमले में आठ इस्राइली सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
10 वर्षों में मध्यवर्ग पर टैक्स का बोझ हुआ कम, 50 लाख कमाने वाले बढ़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 10 वर्षों के दौरान सालाना 20 लाख रुपये से कम आय वाले व्यक्तियों यानी मध्य वर्ग पर टैक्स का बोझ कम हुआ है। साथ ही, 50 लाख रुपये से ज्यादा वार्षिक आय वाले लोगों पर करों का बोझ बढ़ा है। आयकर रिटर्न यानी आईटीआर के आंकड़ों के मुताबिक, जिन लोगों की व्यक्तिगत सालाना आय 50 लाख रुपये से ज्यादा रही है, उनकी संख्या बढकर 2023-24 में 9.39 लाख हो गई है। 2013-14 के 1.85 लाख की तुलना में यह पांच गुना ज्यादा है। साथ ही, इन करदाताओं की आयकर देनदारी 2014 के 2.52 लाख करोड़ रुपये से तीन गुना बढ़कर 2024 में 9.62 लाख करोड़ रुपये हो गई है। एक सूत्र ने कहा, आयकर का 76 फीसदी हिस्सा सालाना 50 लाख रुपये से अधिक कमाने वालों से वसूला जाता है। इससे मध्यम वर्ग पर कर का बोझ कम हुआ है। इसके अलावा, सरकार द्वारा लागू किए गए मजबूत कर चोरी और काले धन विरोधी कानूनों के कारण 50 लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय वाले आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है।