भडक़े भाजपा विधायक, बोले जेल भिजवा दो, बंद करवा दो.
जिले के शहपुरा से भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के दौरान मंच पर भडक़ गए और कलेक्टर हर्ष सिंह से कहा कि जेल भिजवा दो, बंद करवा दो-ताला लगवा दो। दरअसल, डिंडौरी जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में धुर्वे ने कार्यक्रम में शामिल नर्सिंग की छात्राओं से पूछा कि कितनी छात्राए आदिवासी वर्ग से पढ़ रही हैं सामने आओ। तीन छात्राएं सामने आईं, तो विधायक ने उनसे पूछा कि साल भर की कितनी फीस ली जा रही है तुम लोगों से। छात्राओं ने बताया कि 70 हजार, इस पर शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे भडक़ उठे और नजदीक बैठे डिंडौरी कलेक्टर हर्ष सिंह से कहने लगे कि कलेक्टर साहब देख लीजिए। कलेक्टर ने अपनी मजबूरी बताई तो विधायक कहने लगे बंद करवा दो, ताला लगवा दो, जेल भिजवा दो। मंच में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी थे।
उमंग का आरोप, भाजपा की गुलामी कर रहे प्रदेश सरकार के कई अधिकारी
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार के कई अधिकारी, भाजपा और उसके नेताओं की गुलामी कर रहे हैं। अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस ऐसे अधिकारियों को तेल की शीशी भी भेंट करने की शुरुआत करेगी। सिंघार ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सिंगरौली जिले का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सिंगापुर बनाने की बात हो रही थी, लेकिन भाजपा सरकार में सिंगरौली को खदान में बदल दिया गया है। सिंगरौली देश के नक्शें में दिल्ली-एनसीआर के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बन चुका है। सिंगरौली में फोर्स लगाकर लोगों के घर तोड़ दिए, लेकिन मुआवजा तक नहीं दिया गया। इस मामले को मैं विधानसभा में उठाऊंगा।
राजा बुंदेला पर 33 लाख हड़पने का आरोप
पृथक बुंदेलखंड की मांग करने वाले और खजुराहो अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजक प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष राजा बुंदेला पर पैसा हड़पने के आरोप लगे हैं। एक टूर ऑपरेटर ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर 11 दिसंबर तक बकाया पैसा न मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा। खजुराहो में राधिका टूर्स एंड ट्रैवल्स कंपनी के मालिक साकेत गुप्ता ने राजा बुंदेला पर 33 लाख रुपए का काम कराकर पेमेंट नहीं करने का आरोप लगाया है। इस मामले में राजा बुंदेला ने आरोपों को खारिज किया है। गुप्ता के अनुसार फिल्म फेस्टिवल से लंबे समय से जुड़ा हूं और थोड़ा-थोड़ा पेमेंट देकर बाकी का पैसा रोक दिया जाता है। अभी तक कोई भी बकाया पेमेंट का भुगतान नहीं किया गया है। गुप्ता ने बताया कि जो बकाया राशि है, वह किफ संस्था के नाम पर, राम महोत्सव ओरछा के नाम पर और रुद्रानी कला के नाम पर है। बहरहाल, खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में आने वाले बड़े-बड़े सेलिब्रिटी की ट्रेन और फ्लाइट की टिंकिट बनाने वाले साकेत गुप्ता अब परेशान हैं।
सुमित्रा महाजन के पोते के प्रतिष्ठान में भाजपा नेता के भतीेजे ने की तोडफ़ोड़
इंदौर में देर शाम पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मिलिंद के शो रूम में तोडफ़ोड़ की गई है। हंगामा और तोडफ़ोड़ का आरोप कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रताप करोसिया के भतीजे पर लगा है। हंगामे के दौरान महाजन के पोते सिद्धार्थ के साथ हाथापाई भी की गई। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस ने शोरूम मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हंगामा नेमावर रोड स्थित मिड्रवेस ऑटोमोबाइल पर हुआ। यहां वाहनों का सर्विस सेंटर भी है। मैनेजर भूषण दीक्षित ने बताया कि घटना शाम सात से सवा सात बजे के बीच की है। शोरूम कर्मचारियों के अनुसार प्रताप करोसिया के रिशतेदार सौरभ करोसिया की स्वराज माजदा गाड़ी सर्विस सेंटर पर आई थी। जिसको लेकर ही यह घटना हुई है।