रविवार दिनांक 15/12/2024 को शा उ मा वि खड्डी में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की कठिन विषयों का अध्यापन कार्य कराया गया.
जिसमें छात्र छात्राओं को गणित, अंग्रेजी,विज्ञान ,रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र विषयों की कक्षाओं का संचालन किया गया ।
कक्षा 10 एवं कक्षा 12 मिलाकर लगभग 288 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी माह में शुरू होंगी उसी के तारतम्य में संस्था के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा अवकाश के दिनों में भी अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कराया जा रहा है।
ज्ञात हो की जब से धीरेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व शा उ मा वि खड्डी का सौंपा गया है तब से संस्था के अंदर भौतिक एवं अकादमिक गतिविधियों का सफल संचालन हो रहा है।
विद्यालय की व्यवस्था तथा पठन-पाठन का कार्य सुचारू ढंग से संचालित होता है।
जो अतिथि शिक्षक सीधी या रीवा से आते हैं उनको प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा स्वयं के व्यय से किराया दिया जाता है अवकाश के दिनों में तथा जलपान की भी व्यवस्था की जाती है।
निदनात्मक कक्षाओं में प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ साथ लगभग 10 शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहे।