महिला प्रीमियर लीग (W.P.L)में विंध्य की बिटिया दिखायेगी दम.सीधी.

मंगल भारत सीधी:-खेल की दुनिया में क्रिकेट का एक अलग ही रुतबा पूरे विश्व में है.

महिला क्रिकेट हो या पुरुष क्रिकेट किसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने अपने आप में एक गर्व का विषय होता है.
वही सीधी जिले की बिटिया संस्कृति गुप्ता का चयन 2024 -25 महिला क्रिकेट टीम मुंबई इंडियन टीम फ्रेंचाइजी में 10 लाख रुपए में हुआ है.
इस चयन से विंध्य का गौरव भी बड़ा है.
सीधी जिले की रहने वाली बिटिया को सभी ने शुभकामनाएं संदेश प्रेषित की जिसमें अनुराग गुप्ता ने बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सीधी का मान बढ़ाने की बात की.