राहुल ने गुंडागर्दी की, इतिहास का काला दिन: शिवराज

राहुल ने गुंडागर्दी की, इतिहास का काला दिन: शिवराज.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में किए गए वबाल को लेकर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उसके दो सांसदों प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को धक्का दे दिया, जिसकी वजह से वह गिर कर घायल हो गए । इस मामले में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान नेे राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये संसद के इतिहास में काला दिन है, मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गईं। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र को तार-तार कर दिया गया, उसे कलंकित कर दिया गया। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है, उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। समझ नहीं आता है कि राहुल गांधी ऐसी गुंडागर्दी करेंगे, धक्का-मुक्की करेंगे, सांसदों को पीटा जाएगा। ऐसा आचरण आज तक भारत के संसदीय इतिहास में देखा नहीं गया। अगर महाराष्ट्र और हरियाणा में हार गए तो खीज, संसद के अंदर क्यों उतार रहे हैं।

प्रदेश में कानून और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई :जीतू पटवारी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश में कानून और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं तो पिछले आठ साल से स्कूलों से 22 लाख बच्चे गायब हैं। इसके बाद भी स्कूल शिक्षा विभाग न तो कोई कार्रवाई कर रहा है और न हीं यह बता रहा है कि इस स्थिति से निपटने क्या किया जा रहा है। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में स्कूल चलो हम जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं पर ये केवल कागजी हैं। यह इससे स्पष्ट होता है कि 2016-17 से 2023-24 पहली से लेकर पांचवीं कक्षा तक के 6,35,434, कक्षा छठवीं से आठवीं तक के 4,83,171 और कक्षा नौवीं से बारहवीं में 1,04,479 बच्चे कम हुए। फीस के नाम पर लूटखसोट हो रही है पर कोई रोकने वाला नहीं है। शिक्षकों की कमी बनी हुई है। सरकार स्थिति स्पष्ट करने के लिए श्वेत पत्र जारी करे।

असत्य छिपाने के लिए मंत्री जी ने पूरी रामायण पढ़ दी : कुशवाह
विधानसभा में ध्यानाकर्षण पर चर्चा में भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने मप्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भिंड में पदस्थ महाप्रबंधक की मनमानी के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती के कारण लोगों को हो रही परेशानी का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि भिंड विस क्षेत्र में महाप्रबंधक की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर बदलने, सबस्टेशनों की स्थापना फीडर सेपरेशन आदि का कार्य अधरा पड़ा है। अघोषित बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इसके जवाब में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि भिंड विधानसभा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में किसी प्रकार की विद्युत कटौती नहीं की जा रही है। यहां कृषि प्रयोजन के लिए 10 घंटे और गैर कृषि प्रयोजन के लिए 24 घंटे बिजली प्रदान की जा रही है। मंत्री सिलावट के लंबे जवाब से परेशान होकर विधायक कुशवाह ने कहा कि मंत्रीजी ने पूरी रामायण पढ़ दी है। यह असत्य छिपाने के लिए बहुत देर तक उत्तर पढ़ते रहे। हम यह चाहते हैं कि अधिकारी को सस्पेंड करें। एक वर्ष हो गया है। हड़ताल हो रही है। लोग धरना दे रहे हैं।

सोती रही सरकार, फेल हो गई इतनी बड़ी योजना: जयवर्धन
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन जमकर भ्रष्टाचार हुआ है, जो निर्धारित मापदंड तय हुए तो वो पूरे नहीं किए गए हैं। जहां पानी की व्यवस्था हो गई है, वहां अशुद्ध पानी पहुंच रहा है। सरकार सोती रही, इसलिए इतनी बड़ी योजना फेल हो गई है। भाजपा की योजनाएं एवं दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं, वो जनता तक नहीं पहुंच रही हैं। यही वजह है के जल जीवन मिशन योजना का लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिल पा रहा है।