जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, ढेर किए 5 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, ढेर किए 5 आतंकी.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि यहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर हो गए हैं। हालांकि, इस एनकाउंटर में 2 जवान भी घायल हो गए हैं। एनकाउंटर के बाद अब सुरक्षाबलों की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच यह एनकाउंटर कुलगाम जिले के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में हुआ है। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई है। सेना के चिनार कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना ने कुलगाम में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके जवाब में सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।

बिकवाली की वजह से खुलते ही शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट
कल रात अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, जिस कारण अमेरिकी स्टॉक मार्केट में तगड़ी गिरावट आई थी। क्योंकि अमेरिकी फेडरल बैंक ने देर रात रेट कटौती का ऐलान किया। फेडरल बैंक ने 0.25 फीसदी रेट कट किया है, जिस कारण बाजार का मूड खराब हो गया और यूएस मार्केट में बड़ी गिरावट आई। वहीं इसका असर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 1100 अंक से ज्यादा टूटकर खुला, जबकि निफ्टी 400 अंक से ज्यादा टूटकर खुला। हालांकि कुछ देर बाद स्थिति थोड़ी संभली हुई दिखाई दी। सेंसेक्स अभी 917 अंक गिरकर 79,238.08 पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं निफ्टी-50 283 अंक गिरकर 23,914.95 पर कारोबार कर रहा है। बैंक नफ्टिी में 744 अंक की गिरावट आई है। बीएसई सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से दो शेयरों को छोडक़र सभी शेयर गिरावट पर हैं। सबसे ज्यादा गिरावट इंफोसिस के शेयरों में 3 फीसदी की आई है। वहीं निफ्टी के 47 शेयर दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

अमेरिका ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, मिसाइल प्रोग्राम पर लगाया प्रतिबंध
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने मिसाइल प्रोग्राम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका की ओर से कहा गया है कि वह पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से संबंधित अतिरिक्त प्रतिबंध लगा रहा है, जिसमें चार संस्थाएं शामिल हैं। अमेरिका ने यह भी कहा है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका अपनी चिंताओं के बारे में लगातार कहता रहा है। सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में मिलर ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है। हम अपनी चिंताओं को लेकर स्पष्ट हैं। बयान में कहा गया कि अमेरिका ने प्रतिबंधों के लिए चार संस्थाओं को चिन्हित किया है। ये संस्थाएं सामूहिक विनाश के हथियारों को बढ़ाने के काम में जुटी हैं। इसमें एफिलिएट्स इंटरनेशनल, अख्तर एंड संस प्राइवेट लिमिटेड और रॉकसाइड एंटरप्राइज शामिल हैं। इस्लामाबाद में स्थित नेशनल डेवलपमेंट कॉम्प्लेक्स ने पाकिस्तान की लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए वस्तुओं को हासिल करने का काम किया है।

‘मुझसे दोगुना रकम ली गई, मैं राहत का हकदार’, वसूली पर तिलमिलाया माल्या
संसद में आर्थिक अपराधियों से वसूल की गई रकम के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से दी गई जानकारी पर भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने जवाब दिया है। विजय माल्या ने कहा कि उनसे किंगफिशर एयरलाइंस मामले में न्यायाधिकरण की ओर से तय की गई राशि से दोगुना रकम वसूल की गई। मुझे राहत मिलनी चाहिए। लोकसभा में पूरक अनुदान मांगों की पहली किस्त पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भगोड़े विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है। इसके जवाब में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने एक्स पर लिखा कि ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) ने किंगफिशर एयरलाइंस (केएफए) का ऋण 6203 करोड़ रुपये निर्धारित किया था।