सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और टीम इंडिया के प्लेयर्स में तनातनी’

सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और टीम इंडिया के प्लेयर्स में तनातनी’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला 3 जनवरी (शुक्रवार) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान गंभीर ने कुछ ऐसी बातें कहीं। जिससे ऐसा लगता है कि टीम के अंदर माहौल कुछ सही नहीं है। गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए और उन्होंने खिलाडिय़ों से ‘ईमानदारी’ से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में रख सकता है । ड्रेसिंग रूम में तनाव की रिपोर्ट के बीच गंभीर ने कहा कि वे सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच नहीं। गौतम गंभीर ने कहा, जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, भातीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है। केवल एक चीज जो आपको वहां बनाए रखती है वह है प्रदर्शन। कोच और खिलाड़ी के बीच बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए। गौतम गंभीर कहते हैं, सब कुछ ठीक है, हम कल विकेट को देखेंगे और अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे।

कानपुर में रेलवे ट्रैक पर फिर मिला एलपीजी सिलेंडर, 4 महीने में ये तीसरी घटना
कानपुर में रेल लाइनों पर सिलेंडर मिलने की घटनाएं लगातार जारी हैं। इस बार फिर शिवराजपुर इलाके में पांच किलो वाला एक एलपीजी सिलेंडर रेलवे ट्रैक के पास मिला है। यह सिलेंडर खाली था और एक बैग में रखा हुआ था। चिंता वाली बात यह है कि इसी इलाके में चार महीने पहले ट्रैक पर सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई थी। बीते आठ सितंबर को शिवराजपुर स्टेशन से करीब एक किलोमीटर पहले एलपीजी का बड़ा सिलेंडर कुछ विस्फोटक पदार्थ के साथ पटरी पर मिला था। इस सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की गई थी। हालांकि पांच किलो वाला ये खाली सिलेंडर मंगलवार की रात शिवराजपुर स्टेशन के 100 मीटर के आसपास मिला है। पुराने मामले में पुलिस के साथ-साथ एटीएस ने भी जांच की थी, कोई खुलासा अब तक नहीं हो पाया।

श्रीलंका के नागरिकों की पंजाब में किडनैपिंग, दोस्तों से मांगी फिरौती, 2 गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर में श्रीलंका के नागरिकों की किडनैपिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि श्रीलंकाई नागरिकों को किडनैप करने के बाद उनके दोस्तों से फिरौती की रकम भी मांगी गई। अमृतसर पुलिस के मुताबिक श्रीलंका के 5 नागरिक उत्तरपूर्वी यूरोप के देश के अल्बानिया जाने के लिए अमृतसर पहुंचे थे। इनका वर्क वीजा लगवाकर इन्हें एयरपोर्ट से रवाना करना था। अमृतसर के 2 ट्रैवल एजेंट्स के ऊपर उन्हें अल्बानिया पहुंचाने की जिम्मेदारी थी। उन्हें अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से फ्लाइट पर चढ़ाया जाना था, लेकिन एजेंट्स ने उन्हें अल्बानिया पहुंचाने की जगह उनमें से 2 को किडनैप कर लिया और उन्हीं के दोस्तों से फिरौती की रकम मांगने लगे। मामले की जानकारी मिलने पर अमृतसर पुलिस अलर्ट हो गई। क्योंकि मामला विदेशी नागरिकों से जुड़ा हुआ था, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग के साथ-साथ फर्जीवाड़े का मामला भी दर्ज कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

धड़ से अलग किया सिर, काट डाले हाथ पैर.., पुरानी दुश्मनी में शख्स को दी दर्दनाक मौत
ओडिशा के ढेंकनाल जिले के बसोई गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक 28 साल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को नए साल के पहले दिन अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान स्वर्गीय रणजी सेठी के बेटे राकेश सेठी के रूप में हुई है, जिस पर कथित तौर पर उसी गांव के निवासी सरोज बिस्वाल (35) ने हमला किया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, बिस्वाल, जिसका सेठी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था, ने उस पर बांस की छड़ी से तब हमला किया जब वह दोपहर में घर लौट रहा था। हमले के दौरान सेठी के बेहोश हो जाने के बाद, आरोपी ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से उसके शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर दिया। ग्रामीणों ने यह भी दावा किया कि इससे पहले बिस्वाल ने सेठी की पत्नी और दो छोटे बेटों पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे। सूचना मिलने पर, कामाख्यानगर उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ज्ञान रंजन मिश्रा और परजंग प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) प्रियब्रत दास घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।

preload imagepreload image
22:44