एस एन द्विवेदी को दिया गया आदिवासी विभाग सहायक आयुक्त का प्रभार.

मंगल भारत. मनोज द्विवेदी की रिपोर्ट। सीधी। गत दिवस प्रभारी सहायक आयुक्त डी के द्विवेदी को लोकायुक्त ने रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया था जिस वजह से सहायक आयुक्त का पद खाली हो गया था।
कलेक्टर ने प्रसशकीय व्यवस्था को देखते हुए आदेश क्रमांक 19/3 बी स्था.2025 प्रशासनिक कार्यसुविधा के दृष्टि से संयोजक जनजातीय कार्य विभाग सीधी एस एन द्विवेदी को आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त का प्रभार सौंपा गया है।
ज्ञात हो कि द्विवेदी पूर्व में भी अपने मूल विभाग के साथ साथ कुसमी, मझौली जनपद के प्रभारी सीईओ के कर्तव्यों क बखूबी निर्वहन कर चुके हैं । उनकी छवि आम जन के बीच एक कुशल प्रशासक की है। एक लंबे अर्शे के बाद मूल विभाग के ब्यक्ति को प्रभार सौंपा गया है। विभागीय कर्मचारियो में भी उनके प्रभारी सहायक आयुक्त बनने पर परिवर्तन की उम्मीद की किरण जगी है।