शा.प्रा.शाला सथार टोला पिपराही में संपन्न हुआ FLN मेले का आयोजन.सीधी.

मंगल भारत सीधी। शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में FLN मेले का आयोजन संपन्न हुआ.

वही सीधी जिले के कुसमी विकास खंड अंतर्गत पोड़ी संकुल शा.प्रा.शाला सथार टोला पिपराही मैं पदस्थ प्रधानाध्यापक अवधेश प्रताप सिंह एवं उनके समस्त स्टाफ द्वारा मिलकर मेले का आयोजन किया गया मेले में बच्चों को शैक्षणिक की गतिविधि की जानकारी प्रदान की गई.
मेले के आयोजन में विद्यार्थियों के अभिभावकों में भी रुचि दिखाई.