मंगल भारत शहडोल:-आज पूरे भारतवर्ष में 76वीं वर्षगांठ के रूप में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है.

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अमर शहीदों को याद किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के व्याैहरी विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पपरेड़ी आनंद राम कवर एवं मुख्य अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बद्री सिंह पपरेड़ी सरपंच नारायण वैश्य की उपस्थिति में विद्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में साला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामनिवास प्यासी विद्यालय के शिक्षक प्रदीप त्रिपाठी, पशुपतिनाथ खैरवार ,मधुसूदन पटेल, पुष्पा देवी मरावी, सुश्रीय सुषमा रैदास , पार्वती जिसके, संजीव नामदेव, राजेश द्विवेदी, सुनील पटेल, आशीष ,बृजकिशोर खैरवार ,अमित तिवारी, माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक शशिधर खैरवार,फनेश सिंह.
बिष्णु गोविन्द चतुर्वेदी, बिजेंद्र राठौर.
कार्यक्रम का संचालन गौरव प्यासी द्वारा किया गया.
विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए सेनानियों के बलिदान के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए उनको नमन किया गया एवं क्षेत्र वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की.

उनके द्वारा बच्चों को आगामी दिनों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की.
कार्यक्रम में समस्त शिक्षक एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम का समापन किया.
विद्यालय परिसर में बच्चों को रुचिकर भोजन के साथ लड्डू मिष्ठान का आयोजन किया गया.