चौकी निवास पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही. सिंगरौली.

मंगल भारत सिंगरौली:-पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशनमें एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एसडीओपी देवसर राहुल श्याम थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए नशे के विरुद्ध अभियान में आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही.

दिनांक 5.2. 2025 को मुखबरी सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बंजारी में शिवकुमार साहू अपने मुर्गा ढाबा में अवैध शराब व हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब बिक्री कर रहा है .
मुखबरी की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा मुखबरी के बताएं स्थान पर पहुंच कर रेड कार्यवाही की गई .

जहां पर एक व्यक्ति ढावा में मिला जो अपने ढाबा में अवैध शराब व हाथ भट्टी की बनी महुआ शराब बिक्री के लिए रखा हुआ था जिस का नाम व पता पूछने पर अपना नाम शिवकुमार साहू पिता राम प्रसाद साहू उम्र 27 वर्ष सकीम बंजारी चौकी निवास थाना सरई जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश होना बताया.
जिसके ढाबे में चेक करने पर अवैध अंग्रेजी शराब जिसमें 13 नग पावर बियर कैन प्रत्येक 500 ml कीमत 1950 रुपए तीन नाग पावर बियर कीमत 540 रुपए वह हाथ भट्टी की बनी महुआ की शराब कीमत 645 का होना पाया गया जिसकी कुल कीमत 3165 रुपए है जिस पर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के अंतर्गत कार्यवाही की गई.
चौकी प्रभारी निवास उप निरीक्षक प्रियंका सिंह सहायक उप निरीक्षक त्रिवेणीपाल सहायक उप निरीक्षक दीप नारायण प्रजापति ज्ञानेंद्र सिंह प्रभात दुबे रविराज सिंह अमित कुमार चौकी निवास का सराहनीय योगदान रहा.