बड़ी खबर:-बरात जा रही यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त. एक मृतक कई घायल.सीधी.

मंगल भारत .सीधी. रामपुर नैकिन.मनोज द्विवेदी:- रीवा से

खडडी जा रही बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, 1 की मौत, 12 घायल सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। भंवरसेन पहाड़ के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, यह बस रीवा से खड़ी जा रही गुप्ता परिवार की बारात को लेकर जा रही थी। रात करीब 8:30 बजे के आसपास भंवरसेन पहाड़ पर ड्राइवर का बस से नियंत्रण हट गया और बस सीधे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे की खबर मिलते ही रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस एवं स्थानीय समाजसेवियों की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

अस्पताल में घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर लगातार उनके इलाज में जुटे हुए हैं। प्रशासन ने आशंका जताई है कि घायलों की संख्या और बढ़ सकती है।

फिलहाल, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।