मंगल भारत: चुरहट:- मानिक लाल गुप्ता.रॉयल पब्लिक स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन –

यह बहुत ही गर्व और हर्ष की बात है कि अपने चुरहट की सबसे कम फीस में बच्चों को उत्तम शिक्षा देने के साथ – साथ अन्य गतिविधियों में निपुण बनाने वाली एक मात्र विद्यालय रॉयल पब्लिक स्कूल चुरहट में दिनांक 2 अप्रैल दिन बुधवार को बच्चों का ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चे और अभिभावकों ने बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया और इस अनोखे पल को अपने – अपने बच्चों एवं शिक्षकों के साथ कैमरे में कैद किया बताता चलूँ कि इन दिनों रॉयल पब्लिक विद्यालय चुरहट में बच्चों के अच्छे मार्क्स एवं रिजल्ट का दबदबा पूरे चुरहट में फैला हुआ है और प्रत्येक दिन कुछ न कुछ नया एवं अनोखा करने के लिए यह विद्यालय हमेशा तत्पर है। यह विद्यालय केवल बच्चों को किताबी ज्ञान तक ही बच्चों को सीमित रखना नहीं चाहता बल्कि उनके लिए नित नये – नये अवसर प्रदान कर उसमें हिस्सा लेने के प्रेरणा देता है।
बच्चों ने पूरे सत्र पढ़ाई करने के बाद वार्षिक परीक्षा दिए उसके बाद उन्होंने परिणाम का बेसब्री से इंतजार किया और जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुए वैसे बच्चों एवं अभिभावकों के अंदर उनका परिणाम जानने की इच्छा जाग्रत हुई और विद्यालय प्रबंधन के द्वारा दिनांक 2 अप्रैल, 2025 दिन बुधवार को अभिभावक – शिक्षक सम्मलेन का आयोजन एवं ग्रेजुएशन सेरेमनी का कार्यक्रम रखा गया इसमें कई बच्चों ने अपने द्वारा पूरे सत्र किये गए कड़ी मेहनत का अपने शिक्षकों से उसका परिणाम जाना और परिणाम पाते ही बच्चे एवं उनके अभिभावक झूम उठे बहुत ही खुश हुए एवं आगे भी इससे और अच्छा करने का वादा अपने शिक्षकों एवं अभिभावकों से किया।
इस कार्यक्रम को विद्यालय के संचालक श्री राजेश गुप्ता जी के द्वारा बहुत ही सुव्यवस्थित तरीके से आयोजन करवाया गया जिससे सभी अभिभावकों एवं बच्चों को ऐसा फील हो कि हम चुरहट में नहीं बल्कि एक बड़े स्थान में खड़े हैं अतः किसी भी चीज को बड़ी हमारी सोच बनाती है वह सोच विद्यालय के संचालक श्री राजेश गुप्ता जी में है।
इस सत्र में रॉयल पब्लिक विद्यालय हॉस्टल की भी सुविधा दूर – दराज से आने वाले बच्चों को न्यूनतम शुल्क में अत्यधिक सुविधाएँ देने के लिए तत्पर है।
विद्यालय के उप प्राचार्य श्री राजेंद्र पटेल जी एवं समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के द्वारा अभिभावकों से बच्चों की कमियों को दूर करके कैसे उन्हें और आगे बढ़ाया जाये इस बातों की चर्चाएँ की गईं और बच्चों में आये सुधार के बारे में भी बताया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।