विश्व नवकार मंत्र दिवस पर जैन श्री संघ द्वारा किया सामूहिक जाप का आयोजन.

भगवान के दर्शन करने से होती है मनवांछित फल की प्राप्ति –साध्वी श्री सुपार्श्व निधिजी म,सा
महावीर जन्म कल्याणक पर नगर में निकलेगी भव्य रथ यात्रा होंगे विभिन्न आयोजन
महाप्रभावशालीअचिंत्य महिमावत महामंगलकारी चैत्रीय नव पद ओली आराधना का षष्टम दिवस
महिदपुर रोड स्थानीय श्री सुविधि नाथ जैन मंदिर परिसर स्थित राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर में विराजित परम पूज्य साध्वी श्री सुपार्श्व निधि जी महाराज साहब कि मंगलकारी निश्रा में बुधवार विश्व नवकार महामंत्र दिवस पर श्री राजेंद्र श्री ज्ञान मंदिर में सकल श्री संघ की उपस्थिति में सामूहिक नवकार महामंत्र के भाष्य जाप का आयोजन सुबह 8:01 से 9:36 तक किया गया विश्व के 108 देशों में यह अनूठा आयोजन एक ही दिन व एक ही समय पर नवकार महामंत्र का सामूहिक जाप का अति भव्य आयोजन किया गया । पूज्य साध्वी जी ने कहा कि भगवान के दर्शन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है भगवान के दर्शन करने से पाप-ताप संताप तीनों का नाश होता है मन परम प्रशांत होता है एवं विषय कषाय रूपी लोटा साफ होता है।आज महावीर स्वामी जी का 2623वां जन्म कल्याणक महोत्सव सकल जैन श्री संघ द्वारा हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाएगा नगर में भव्य रथ यात्रा सुबह 8:30 निकाली जाएगी साथ ही परमात्मा की आरती एवं जैन श्री संघ के साधार्मिक वात्सल्य एवं रात्रि में महा आरती प्रभु भक्ति का भव्य आयोजन पूज्य साध्वी सुपार्श्व निधि जी म,सा की मंगलकारी निश्रा में किया जाएगा किया जाएगा। सामूहिक जाप एवं धर्मसभा में सकल जैन श्री संघ, समाज के वरिष्ठ महानुभव, श्रावक श्राविकाओ ने उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त किया पूज्य साध्वी श्री के मंगलमय प्रवचन प्रतिदिन सुबह 9: 15 से 10:30 बजे तक ज्ञान मंदिर में चल रहे हैं । आप श्री की पावन कारी निश्रा में 4 अप्रैल अप्रैल से चैत्र मास की नव पद ओली आराधना विधि विधान के साथ प्रारंभ हो गई है 30 आराधक श्रावक श्राविका इस मंगलकारी नव पद ओली आराधना में जुड़कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं 9 दिन तक चलने वाली यह महामंगलकारी मंगलमय आराधना 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगी। नवपद ओली आराधना के षष्टंम दिवस का लाभ संदीप कुमार सुरेश चत्तर परिवार ने लिया। साधार्मिक भक्ति एवं प्रवचन प्रभावना का लाभ मनोहर लाल हेमंत कुमार कोचर परिवार द्वारा लिया गया उक्त जानकारी जैन समाज की मीडिया प्रभारी सचीन भंडारी ने दी.