हैदराबाद: भाजपा कार्यकर्ताओं ने कराची बेकरी में तोड़फोड़ की, नाम बदलने की मांग

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को तेलंगाना के हैदराबाद में कराची बेकरी की एक शाखा में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ नारे लगाते हुए तोड़फोड़ की. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था, लेकिन बेकरी द्वारा शिकायत आगे न बढ़ाने पर उन्हें छोड़ दिया गया.

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार, 10 मई को तेलंगाना के हैदराबाद में कराची बेकरी की एक शाखा में तोड़फोड़ की.

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना शमशाबाद स्थित कराची बेकरी की शाखा हुई, जो राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आरजीआई) थानाक्षेत्र में आती है.

पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर 3 बजे एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई, जहां भगवा शॉल पहने हुए उपद्रवी पाकिस्तानी झंडों पर पैर रखते और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते देखे गए.

वीडियो फुटेज में उन्हें साइनबोर्ड पर लाठी से हमला करते हुए दिखाया गया, जिसमें खास तौर पर ‘कराची’ शब्द को निशाना बनाया गया.

आरजीआई एयरपोर्ट थाने के इंस्पेक्टर के बालाराजू ने कहा, ‘शमशाबाद में कराची बेकरी के बाहर दोपहर करीब 3 बजे कुछ भाजपा कार्यकर्ता आए. उन्होंने नारे लगाए और बेकरी के नाम को लेकर विवाद खड़ा किया. उन्होंने साइनबोर्ड को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. इससे पहले वो व्यापक क्षति पहुंचाते, हमने उन्हें हिरासत में ले लिया.’

हालांकि, बाद में पुलिस ने हिरासत में लिए गए उपद्रवियों को छोड़ दिया. इंस्पेक्टर बालाराजू ने कहा, ‘कराची बेकरी उनके खिलाफ आरोप नहीं लगाना चाहती थी.’

ऐतिहासिक कराची बेकरी बार-बार विवाद का मुद्दा रहा है

यह बेकरी हैदराबाद में 1953 से ही एक प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है, जो भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान अक्सर विरोध प्रदर्शनों का केंद्र रहा है. यह नाम भारत की आज़ादी से पहले संस्थापक के गृहनगर को दर्शाता है. पिछले कुछ सालों में बार-बार हुई घटनाओं के बावजूद बेकरी ने पूरे भारत में काम करना जारी रखा है, और अपने संस्थापक की जड़ों के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में अपना नाम बरकरार रखा है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इससे पहले बेकरी के मालिक राजेश और हरीश रामनानी ने एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से उन्हें सुरक्षा देने का अनुरोध किया था. पुलिस का कहना है कि 2019 में पुलवामा हमले के दौरान भी बेकरी में तोड़फोड़ की गई थी.

वहीं, भाजपा तेलंगाना प्रवक्ता नत्चाराजू वेंकट सुभाष ने इस कृत्य की निंदा की.

उन्होंने साउथ फर्स्ट से कहा, ‘मुझे किसी भी भाजपा कार्यकर्ता द्वारा इस तरह की तोड़फोड़ में शामिल होने की जानकारी नहीं है. हालांकि, मुझे यह जानकारी है कि कराची बेकरी में तोड़फोड़ की गई है.’

उन्होंने जोड़ा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना सही था. सिर्फ़ इसलिए कि इसके नाम में कराची है, इसका मतलब यह नहीं है कि यह कराची का है. बेकरी के कई शाखाएं अपने स्टोर के सामने गर्व से भारतीय झंडा फहराती हैं.’