मुख्यमंत्री से गेहूं उपार्जन तिथि बढ़ाने किसान कर रहे मांग: जय सिंह.

सीधी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जय सिंह चौहान राजू ने जारी एक बयान में कहा है कि
रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसानों ने उपार्जन की तिथि बढ़ाने के लिए आज सीधी दौरे पर आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की है। ऐसे किसान जिन्होंने ई पंजीयन कराया है लेकिन समय पर फसल की गहाई नहीं कर पाए जिसकी वजह से वे खरीदी केंद्रों तक अपनी गेहूं की फसल नहीं पहुंचा पाए हैं ऐसी स्थिति में यदि एक बार पुनः से उपार्जन की तिथि बढ़ा दी जाए तो उन किसानों को भी शासन द्वारा निर्धारित दर पर गेहूं की खरीदी हो सकेगी जिससे उन्हें लाभ पहुंचेगा। शासन द्वारा निर्धारित तिथि 5 मई के पश्चात उपार्जन केन्द्रों का पोर्टल बंद कर दिया गया है। अतः किसानों द्वारा निवेदन पूर्वक मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए किसानों की समस्या का समाधान करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाय।