शहजाद को लेकर चौंकाने वाले खुलासे.

मंगल भारत। उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए मुरादाबाद से गिरफ्तार किए गए शहजाद नामक व्यक्ति के खिलाफ सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि शहजाद भारत में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था। खुफिया एजेंसियों को जब इस बारे में सूचना मिली, तो उन्होंने उसकी निगरानी शुरू की और अंतत: उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस सूत्रों के अनुसार, शहजाद अकेले काम नहीं कर रहा था। उसने रामपुर के कई युवाओं को पाकिस्तान भेजा था, जहां उन्हें जासूसी और विध्वंसकारी गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन युवाओं के वीजा की व्यवस्था खुद शहजाद ने की थी, जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों की सीधी मदद मिली। सूत्रों के मुताबिक ये वीजा नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के माध्यम से जारी किए गए। शहजाद के संपर्क में दानिश नाम का आईएसआई एजेंट था, जो उच्चायोग में तैनात था और वीजा दिलवाने में अहम भूमिका निभा रहा था।
कट्टरपंथी ट्रेनिंग दी गई
एटीएस को संदेह है कि इन युवाओं को पाकिस्तान में कट्टरपंथी प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें भारत में सूचना व धन के लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया गया। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान से आने वाला पैसा देश के अंदर अलगाववादी और विध्वंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने में खर्च किया जा रहा था। शहजाद को अब न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आईएसआई एजेंटों की जानकारी मिल सके।