बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

सीधी, म.प्र., दिनांक 19 जून 2025
चुरहट सहित सीधी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिना मान्यता के 10वीं व 12वीं तक की कक्षाएं संचालित कर रहे निजी विद्यालय अब शिक्षा विभाग के निशाने पर आ गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी, सीधी द्वारा 19 जून 2025 को जारी एक महत्वपूर्ण निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि म.प्र. अशासकीय विद्यालय मान्यता अधिनियम 2017 एवं संशोधित नियम 2022 के अंतर्गत बिना मान्यता के 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित करना पूर्णतः अवैध है।

क्या है निर्देश में खास?

पत्र संख्या 1359/मान्यता/2025 के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि कई अशासकीय विद्यालय, जिन्हें सिर्फ कक्षा 1 से 8 तक की मान्यता है, वे अवैध रूप से कक्षा 9वीं से 12वीं तक पढ़ा रहे हैं। इससे छात्रों का भविष्य संकट में पड़ सकता है, क्योंकि इन स्कूलों के पास म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मंडल से कोई संबद्धता नहीं है।

मंडल के निर्देशों की अनदेखी

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछ विद्यालयों द्वारा छात्र शासकीय विद्यालयों में फॉर्म भरवाकर परीक्षा देने की व्यवस्था कराई जाती है, लेकिन वास्तविक उपस्थिति और पढ़ाई उन्हीं अवैध स्कूलों में होती है, जो पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है।

कड़ी चेतावनी और कार्यवाही के संकेत

जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि यदि बिना मान्यता के किसी भी स्तर की कक्षाएं संचालित पाई जाती हैं, तो संबंधित स्कूलों के विरुद्ध अधिनियम 2017 और नियम 2022 के अंतर्गत अनुशासनात्मक और विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।

शिक्षा विभाग की गंभीर पहल

इस पत्र की प्रतिलिपि संभागीय, राज्य और जनपद स्तर के शिक्षा अधिकारियों, कलेक्टर, पंचायत, जनसंपर्क कार्यालय सहित संबंधित उच्च अधिकारियों को भेजी गई है, ताकि निर्देशों की सख्ती से अनुपालना हो सके।

मंगल भारत का निष्कर्ष :-

चुरहट सहित पूरे जिले में बिना मान्यता के संचालित हो रहे 10वीं और 12वीं तक के विद्यालयों के विरुद्ध अब शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। यह निर्देश न केवल शिक्षा व्यवस्था को अनुशासित करेगा, बल्कि छात्रों और अभिभावकों को भी जागरूक करेगा कि वे केवल मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही अपने बच्चों का भविष्य बनाएं।

बलराम पांडेय/ सलाहकार सम्पादक/मंगल भारत
9893572905