वृहद वृक्षारोपण अभियान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने किया अतर्रा सहकारी समित में वृक्षारोपण. अतर्रा/बांदा

वृहद वृक्षारोपण अभियान सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने किया अतर्रा सहकारी समित में वृक्षारोपण.

अतर्रा/बांदा। वृहद वृक्षारोपण अभियान 2025 के तहत आज सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अंशल कुमार ने सहकारी समिति अतर्रा के प्रांगड़ में वृक्षारोपण किया। प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के सरकार के अभियान को सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है। और सभी नगरिकों का भी यह कर्तव्य है कि हमें अपने वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा तभी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित कल दिया जा सकता है।
शासन की मंशानुरूप एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आज सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अंशुल कुमार, सूर्य प्रकाश अपर जिला सहकारी अधिकारी बांदा,शिव शंकर प्रसाद अपर जिला सहकारी अधिकारीअतर्रा, जिला संयोजक सहकारिता अध्यक्ष क्रय विक्रय उदितनारायण द्विवेदी, अध्यक्ष वी पैक्स अतर्रा मण्डल महामंत्री अतर्रा दीनदयाल द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष भाजपा ज्ञान प्रताप सिंह,(संचालक क्रय विक्रय) ओम प्रकाश गौतम, आईटी संयोजक भाजपा (संचालक क्रय विक्रय ) संचालक वी पैक्स रामप्रसाद तिवारी, संचालक वी पैक्स कुलदीप कुशवाहा , संचालक वी पैक्स श्यामसुंदर यादव एवं सचिव वी पैक्स रामेंद्र द्विवेदी, सचिव क्रय विक्रय राम सिंह कर्मचारी दिनेश कुशवाहा आशीष तिवारी राजा मिश्रा कृष्ण कुमार मिश्रा आराधना कुशवाहा सहित सभी कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया और गांवों से आए हुए किसानों को वृक्ष देकर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया तथा प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया।