रीवा के विहान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की अनूठी जनसेवा पहल अब चुरहट में .

चुरहट न्यूज़ | विशेष रिपोर्ट | दिनांक: 16 जुलाई 2025
विहान हॉस्पिटल और सरस्वती शिशु मंदिर चुरहट की साझेदारी में 20 जुलाई को लगेगा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
सीधी जिले के चुरहट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर चुरहट में इस बार सिर्फ शिक्षा नहीं, बल्कि स्वास्थ्य की सेवा भी पहुंचेगी आमजन तक.

20 जुलाई 2025, रविवार को यहां विहान हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रीवा द्वारा एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर का समय:सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
उपलब्ध चिकित्सा सेवाएं:
जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग, स्त्री रोग, मूत्र रोग, कैंसर चिकित्सा, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी सहित कई विशेषज्ञ विभागों की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
शिविर में सेवाएं देने वाले प्रमुख डॉक्टर:
डॉ. राकेश पटेल (MD मेडिसिन)
डॉ. मनोज पटेल (DNB, हड्डी रोग विशेषज्ञ)
डॉ. आशिष प्रताप (MS, जनरल सर्जन)
डॉ. विजय शुक्ला (DNB, मूत्र रोग विशेषज्ञ)
डॉ. नितिका सिंह (DGO, स्त्री रोग विशेषज्ञ)
डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह (MD, Oncology – कैंसर रोग विशेषज्ञ)
शिविर की विशेषताएँ:
आयुष्मान, ECHS, मेडिक्लेम की सुविधा
न्यूनतम दरों पर सभी आवश्यक जांच और उपचार
कैंसर व गंभीर रोगों पर विशेषज्ञ परामर्श
पूर्णतः नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा एवं परीक्षण
शिविर स्थल:
सरस्वती शिशु मंदिर, चुरहट, जिला सीधी (म.प्र.)
संपर्क सूत्र: 9074514614
✍🏻 सलाहकार संपादक – बलराम पांडेय
मोबाइल: 9893572905
“जन सरोकार, जन संवाद — यही है हमारी पत्रकारिता की पहचान।”
Mangalbharat News, चुरहट, जिला सीधी (म.प्र.)