चेक पोस्ट बंद… लेकिन ‘वसूली पोस्ट’ चालू.
रीवा में पत्रकार के साथ मारपीट और मोबाइल-कैमरा तोड़ने की घटना, RTO की अवैध वसूली का भंडाफोड़.

मंगल भारत।रीवा।रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान के जोगिनिहाई टोल प्लाज़ा के पास एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रतिष्ठित टीवी न्यूज़ चैनल के संवाददाता पर आरटीओ विभाग से जुड़े कथित दलालों ने हमला कर दिया।
भ्रष्टाचार की तस्वीर कैमरे में कैद… और उसी की सजा मिली पत्रकार को!
संवाददाता अवैध वसूली के इस रैकेट की सच्चाई उजागर करने के लिए मौके पर कवरेज कर रहे थे। उन्होंने आरटीओ के निजी दलालों और विभागीय कर्मचारियों द्वारा ट्रकों से 500 से 3000 रुपये तक की अवैध वसूली कैमरे में कैद की थी।
इस खुलासे से बौखलाए दलालों ने पत्रकार के साथ छीनाझपटी, मोबाइल और कैमरा तोड़ना, शारीरिक दुर्व्यवहार जैसी गंभीर हरकतें कीं। हमले में पत्रकार के गले में अंदरूनी चोटें आई हैं। इतना ही नहीं, जिस बाइक से वे मौके पर पहुंचे थे, उस पर ज़बरन ₹1300 का ई-चालान भी काटा गया।
पत्रकारों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल!
इस हमले ने पत्रकारों की सुरक्षा, प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के मौलिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पत्रकार समुदाय में भारी रोष है। एक सवाल बार-बार गूंज रहा है —
“अगर पत्रकार ही सुरक्षित नहीं, तो सच कौन दिखाएगा?”
—
सरकारी तंत्र की चुप्पी: मौन सहमति या मिलीभगत?
इस मामले ने रीवा RTO दफ्तर में वर्षों से चले आ रहे भ्रष्ट तंत्र की परतें खोल दी हैं। यह भी सवाल उठता है कि क्या यह सब सरकार की जानकारी में हो रहा है? यदि हां, तो क्या यह सरकार की मौन सहमति नहीं है?
—
अब निगाहें प्रशासन और शासन पर…
क्या प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगा?
या फिर यह मामला भी बाकी फाइलों की तरह धूल खाता रह जाएगा?
—
Mangalbharat News पत्रकारों की सुरक्षा, प्रेस की स्वतंत्रता और जनहित के मुद्दों को बेखौफ उठाता रहेगा।
संपर्क करें:
सलाहकार संपादक – बलराम पांडे +91-9893572905, +91-7999398695