पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का दीप: भोलगढ़ की श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल की 14 वर्षों की गौरवशाली यात्रा

सीधी, मध्यप्रदेश।
सीधी जिले के भोलगढ़ गांव में स्थित श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल बन चुका है। डायरेक्टर आशीष मिश्रा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यह स्कूल बीते 14 वर्षों से कक्षा 8वीं तक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है।
विशेष बात यह है कि इस विद्यालय में एक भी बेस (सरकारी सहायता या ग्रांट) स्वीकृत नहीं है। बावजूद इसके, अत्यंत पिछड़े एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का उजियारा फैलाने में यह संस्था सतत रूप से सक्रिय रही है। यहाँ के छात्र बिना किसी शासकीय सहयोग के केवल स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की मेहनत के दम पर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
विद्यालय के संचालन में डायरेक्टर श्री आशीष मिश्रा की दूरदर्शिता, समर्पण और सतत प्रयासों के साथ-साथ यहाँ के शिक्षकों की निष्ठा और गुणवत्ता का बड़ा योगदान है। आज यह विद्यालय न सिर्फ भोलगढ़ बल्कि आसपास के गाँवों के बच्चों के लिए एक भरोसेमंद शिक्षण केंद्र बन गया है।
शिक्षा के इस संघर्षपूर्ण अभियान ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब इरादे मजबूत हों, तो संसाधनों की कमी भी विकास की राह में बाधा नहीं बन सकती।