“शिक्षा की नई उम्मीद: हनुमानगढ़ का ‘बाल जागृति शिक्षा मंदिर’ बना गरीब बच्चों का संबल”
✍️ विशेष रिपोर्ट | मंगलभारत न्यूज़, सीधी
हनुमानगढ़ में संचालित माध्यमिक बाल जागृति शिक्षा मंदिर आज उन बच्चों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है, जिनके परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिन्हें अक्सर शिक्षा से वंचित रह जाना पड़ता है।
इस विद्यालय की विशेषता है कि यहाँ न तो फीस की कोई बाध्यता है और न ही महंगी शिक्षा का बोझ। स्कूल के डायरेक्टर राकेश नामदेव के प्रयासों से यह संस्थान खासतौर पर गरीब, मजदूर और पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के लिए समर्पित है।
विद्यालय न केवल बच्चों को बुनियादी शिक्षा दे रहा है, बल्कि उन्हें जीवन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी प्रेरित कर रहा है। शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, अनुशासन और व्यवहारिक ज्ञान पर भी ज़ोर दिया जाता है, जिससे ये बच्चे समाज में सम्मानपूर्वक स्थान बना सकें।
लिंक में टच करे-अजय सिंह राहुल बोले — हमने सड़क बनवाई, अब शायद सरकार की नींद खुले
स्थानीय अभिभावक भी इस स्कूल की सराहना करते नहीं थकते। उनका कहना है कि “इस विद्यालय ने उन बच्चों को पढ़ने का हक दिया है, जो कभी किताब का मुख तक नहीं देख पाते थे।”
संपादकीय | नेतृत्व पद के बिना नेतृत्वधर्म निभाते अजय सिंह राहुल
बाल जागृति शिक्षा मंदिर वास्तव में हनुमानगढ़ क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा बन चुका है, जो यह साबित करता है कि अगर नीयत साफ हो और उद्देश्य सेवा का हो, तो कोई भी सामाजिक क्रांति मुमकिन है।