प्रधानमंत्री सड़क बनी कीचड़ का मैदान — नैकिन मार्ग पर अल्ट्राटेक मालवाहकों से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

प्रधानमंत्री सड़क बनी कीचड़ का मैदान — नैकिन मार्ग पर अल्ट्राटेक मालवाहकों से परेशान ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

चुरहट, जिला सीधी (म.प्र.) | दिनांक: 25 जुलाई 2025
रिपोर्ट: मंगलभारत न्यूज़ पोर्टल टीम

ग्राम नैकिन की जीवनरेखा मानी जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क इन दिनों भारी कीचड़, गड्ढों और ट्रैफिक जाम का अड्डा बन चुकी है। समस्या का कारण बना है बघवार स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले भारी मालवाहक वाहन, जो हर दिन इस मार्ग से क्लिंकर लेकर रेलवे स्टेशन तक पहुंचते हैं। इससे न सिर्फ सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है बल्कि ग्रामीणों का सामान्य आवागमन भी संकट में पड़ गया है।

शुक्रवार, 25 जुलाई को ग्रामवासियों ने इस गंभीर जनसमस्या को लेकर जनपद कार्यालय चुरहट में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शैलेश द्विवेदी को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने स्पष्ट मांग रखी कि मालवाहक ट्रकों के इस मार्ग से आवागमन पर तत्काल रोक लगाई जाए, सड़क की शीघ्र मरम्मत कराई जाए और वर्षा काल के मद्देनज़र वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था की जाए।

ग्रामीणों की प्रमुख मांगें —

प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से भारी मालवाहकों का आवागमन तत्काल प्रतिबंधित किया जाए।

सड़क की मरम्मत एवं जल निकासी की उचित व्यवस्था हो।

ट्रैफिक नियंत्रण हेतु स्थाई समाधान लागू किया जाए।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिवस के भीतर ठोस कार्यवाही नहीं होती, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

प्रशासन की प्रतिक्रिया:

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, चुरहट श्री शैलेश द्विवेदी ने मंगलभारत न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया:

> “ग्रामीणों की समस्या बिल्कुल वाजिब है। यह मामला संज्ञान में आ गया है और इसकी प्राथमिकता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा रहा है कि सड़क की मरम्मत, जल निकासी और ट्रैफिक नियंत्रण के स्थायी उपायों पर जल्द निर्णय लें।”

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर जनसमस्या पर समयबद्ध कार्रवाई कर पथ को सुगम बनाता है या फिर ग्राम नैकिन की सड़क भी प्रदेश की लंबी उपेक्षित समस्याओं की सूची में शामिल हो जाएगी।