विभाग की अनदेखी और चौकीदार की लापरवाही से 81 क्विंटल अनाज चोरी, गरीबों का राशन लुटा
📍 नैकिन, जिला सीधी
रामपुर नैकिन विकासखंड के अंतर्गत नैकिन स्थित उचित मूल्य की दुकान में बीती रात करीब 1 बजे के बाद चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। दुकान से 26 क्विंटल गेहूं और 55 क्विंटल चावल, कुल 81 क्विंटल अनाज चोर उठा ले गए।

दुकान में तैनात चौकीदार ने बताया कि वह आमतौर पर रात में ड्यूटी करता है, लेकिन रेलवे का रैक आने की वजह से वह रात में रेलवे चला गया। इस दौरान ही चोरी की वारदात हो गई। जब वह लौटा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और भारी मात्रा में अनाज गायब था।
गौर करने वाली बात यह है कि इस चौकीदार को कोई सरकारी नियुक्ति नहीं मिली थी, बल्कि दुकान विक्रेता ने अपनी निजी सुरक्षा के लिए उसे रखा था और उसकी तनख्वाह भी अपनी जेब से देता था।
चोरी की जानकारी मिलने के बाद दुकान संचालक ने रामपुर नैकिन थाना में एफआईआर दर्ज कराई और विभागीय अधिकारियों को सूचना भी दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है।
अब उठते हैं कई सवाल –
. चौकीदार की गैरमौजूदगी में अनाज कैसे चोरी हो गया?
. क्या विभाग को दुकान की सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए थी?
. दुकान संचालक को क्यों अपनी जेब से चौकीदार रखना पड़ा?
. गरीबों के हक का अनाज कौन लौटाएगा?
यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि सरकारी सिस्टम की उदासीनता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।