एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शास. उच्च. माध्य. विद्या. अमिलई के छः छात्रों का चयन जिला स्तरीय हुआ. सीधी.

मंगल भारत सीधी: खेलेगा युवा बढ़ेगा युवा इस मापदंड पर राज्य सरकार द्वारा शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए आए दिन प्रयास किया जा रहे हैं.
जिस से गांव की प्रतिभा को निखार कर देश और दुनिया में पहचान बनाने का मौका दिया जा रहा है.

सीधी जिले के रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमिलई के छात्रों ने अपने प्रतिभा को दिखाते हुए विगत दिनांक 30.08.2025 को स्टेडियम चुरहट में विकासखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छः छात्रों का चयन जिला स्तरीय के लिए हुआ.

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य बलवंत सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके भविष्य की कामना की बलवंत सिंह प्राचार्य होने के नाते क्रीडा प्रेमी भी हैं जो क्रीडा के क्षेत्र में प्रदेश स्तर तक अपने विद्यार्थियों के साथ पहचान बन चुके हैं.