रामपुर नैकिन में यूरिया का संकट गहराया.सीधी. किसानों की महंगे दामों पर बिकी खाद

रामपुर नैकिन में यूरिया का संकट गहराया किसानों की महंगे दामों पर बिकी खाद.

मंगल भारत:सीधी: तहसील रामपुर नैकिन में यूरिया खाद की किल्लत से किसान बुरी तरह परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि एसएडीओ रामकुमार कोल से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन उठाना जरूरी नहीं समझा.
यूरिया की भारी कमी के बीच किसानों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। दोपहर के समय तहसीलदार के निरीक्षण के दौरान दुकानों पर यूरिया ₹270 प्रति बोरी के हिसाब से बेची गई, लेकिन जैसे ही शाम हुई, कई दुकानदारों ने मनमानी करते हुए ₹350 से ₹400 तक के दाम वसूल किए।
किसानों का कहना है गुप्ता ब्रिज भंडार मुर्ताला द्वारा किसानों के साथ तानाशाही रवैया अपनाया गया। आरोप है कि किसानों को यूरिया न देकर वह सीधे होलसेलरों को खाद बेचते रहे। इससे किसानों को पूरे दिन भटकने के बावजूद यूरिया नहीं मिल पाई.
किसानों का कहना है कि गुप्ता ब्रिज भंडार मुर्ताला का बड़े अधिकारियों और नेताओं से गहरा संबंध है, इसी कारण उस पर शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होती। किसानों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे रहते हैं।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारियों और खाद विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसानों को समय पर और उचित दर पर यूरिया उपलब्ध हो सके.
उक्त संदर्भ में जब अनुविभागीय खंड अधिकारी से फोन पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है.