रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र में गली गली अवैध शराब और गांजे की खुलेआम बिक्री से बढ़ा रहा अपराध.

मंगल भारत।रामपुर नैकिन। सरपंच संघ रामपुर नैकिन द्वारा अवैध नशे के बिक्रीय के खिलाफ ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की गई
सीधी थाना रामपुर नैकिन क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों जैसे गांजा, शराब और कोरेस की खुलेआम बिक्री ने स्थानीय जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को गहरी चिंता में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इस क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है और इसका असर गांव-गांव में दिखाई देने लगा है।
स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि गांवों के बीचों-बीच शराब और गांजे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। विशेषकर चकड़ोर सतोहरी कुशमहर उमरिहा खड्डी मौरा पैपखरा मगरोहर चन्द्ररेह झगरी गुजडेरअमिलहा पोस्ता खैरा जुझारी घटिया कुआँ गोपालपुर शिकारगंज बघड़ पडखुरी आमडाड और पटेहरा में शराब व्यापक पैमाने पर ठेकेदारों की मिली भगत से खुलेआम 12 बजे रात तक बेची जा रही है,कोरेक्श भी काफी मात्रा में बेची जा रही है वहीं पुलिस के डर से गांजे की पुड़िया बनाकर जगह-जगह छुप-छुपाकर बेचा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कारोबार अब इतना फैल चुका है कि यह युवाओं और किशोरों तक को अपनी गिरफ्त में ले रहा है।
लोगों का कहना है कि नशे की हालत में युवक सड़कों पर उपद्रव मचाते हैं, राहगीरों के साथ छीना-झपटी और मारपीट करते हैं, जिससे गांव में भय का माहौल कायम है। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं और झगड़ों की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। दुकानदारों को धमकाकर अवैध बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे आम लोगों का जीवन मुश्किल होता जा रहा है।
रजनी आशीष तिवारी ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक और प्रशासन को पत्र लिखकर मांग की है कि क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा है कि हर गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर इन कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे कानून-व्यवस्था सुधरेगी और आम नागरिक सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन जी सकेंगे।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में युवाओं का भविष्य और भी अधिक खतरे में पड़ जाएगा।