चुरहट के आगे कोस्टा बाइपास पर भीषण सड़क हादसा — पिता-पुत्र की मौत, चार लोग घायल. सीधी.

चुरहट के आगे कोस्टा बाइपास पर भीषण सड़क हादसा — पिता-पुत्र की मौत, चार लोग घायल.
मंगल भारत।सीधी/चुरहट.

चुरहट के आगे कोस्टा बाइपास पर रविवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक XUV वाहन और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई.

मृतकों की पहचान नरेंद्र पांडेय (53 वर्ष) और उनके पुत्र विश्वास पांडेय (22 वर्ष), निवासी रतहरा (रीवा) के रूप में हुई है। हादसे में घायल किरण पांडेय, पुष्पा पांडेय, रविन्द्र पांडेय और सोमवती पांडेय को प्रारंभिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पूरा परिवार अपने रिश्तेदार के यहां हस्तिनापुर में त्रयोदशी संस्कार में शामिल होकर वापस रीवा लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। परिवार में जहां पिता-पुत्र की मौत से मातम पसरा हुआ है.