संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन – सूदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बना आयोजन का केंद्र
चितरंगी (सिंगरौली) – चितरंगी विकासखंड के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूदा में दिनांक __ को संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में संकुल अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में खेल भावना के साथ अनुशासन एवं सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई, जिसे संकुल प्राचार्य श्री नंदलाल प्रजापति द्वारा संपन्न कराया गया। इसके पश्चात खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस क्रीड़ा महोत्सव में खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूदा ग्राम पंचायत के उप सरपंच श्री प्रदीप वैश्य एवं पुष्पराज सिंह उपस्थित रहे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में हाई स्कूल प्राचार्य श्री के.के. सिंह, हाई स्कूल प्राचार्य श्री कुश कुमार चतुर्वेदी, जनशिक्षक श्री धर्मराज तिवारी, शिक्षक श्री रमेश वैश, क्रीड़ा प्रभारी श्री कमलेश बेस सहित वरिष्ठ शिक्षकगण, संकुल के समस्त विद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
प्रतियोगिता के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार वितरण के दौरान अतिथियों ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार, खेल प्रभारी तथा समस्त स्टाफ की सराहना की गई। सभी ने एकमत होकर भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को और अधिक भव्यता से करने की इच्छा व्यक्त की।
