प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध कारोबार, जिला खनिज अधिकारी दफ्तर से नहीं निकलते; रामपुर नैकिन बना डेंजर ज़ोन. रामपुर नैकिन .

प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा अवैध कारोबार, जिला खनिज अधिकारी दफ्तर से नहीं निकलते; रामपुर नैकिन बना डेंजर ज़ोन.
रामपुर नैकिन .

मंगल भारत।सीधी जिले में रेत का अवैध कारोबार बेलगाम हो चुका है। जिले के लगभग हर तहसील और ग्रामीण क्षेत्र की मुख्य सड़कों के किनारे रेत और गिट्टी के सैकड़ों अवैध भंडार लगे हुए हैं, जिनकी खनिज शाखा से कोई आधिकारिक स्वीकृति नहीं ली गई है। हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर अवैध कारोबार पर जिला खनिज अधिकारी पूरी तरह मौन हैं और उन पर दफ्तर से बाहर न निकलने का आरोप है, जिसके चलते उन्हें इन अवैध भंडारों की जाँच करने की फुर्सत ही नहीं है।
रामपुर नैकिन में सबसे विकट स्थिति
जिले में अवैध भंडारण की सबसे विकट स्थिति रामपुर नैकिन क्षेत्र में है। पिपराव चौकी के अंतर्गत और घुघटा खड़ी चौकी के अंतर्गत गुजरेड़ चंद्रेह से निकलने वाली रेत का बड़े पैमाने पर भंडारण किया गया है। मुर्तला से पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से गिट्टी, बालू और मुरुम का भंडारण कर दिया गया है।
सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा खतरा
सड़क किनारे किए गए इस अवैध भंडारण के कारण आम जनता की जान खतरे में है। सड़क की आधी जगह घेर लेने से आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि 6 महीने पहले इसी अवैध भंडारण की वजह से अजय सिंह का एक्सीडेंट हो गया था। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन, जिसमें थाना प्रभारी, तहसीलदार, एसडीएम और चौकी प्रभारी शामिल हैं, इसी रोड से निकलते हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं करते।
जनता का कानून व्यवस्था से उठ रहा भरोसा
जिले भर में अवैध रेत का विक्रय धड़ल्ले से जारी है। खनिज विभाग से लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन तक की निष्क्रियता से जनता में गहरा आक्रोश है। बार-बार शिकायतें होने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कदम न उठाने से यह संदेश जा रहा है कि इस अवैध कारोबार को एक तरह से प्रशासन का मौन समर्थन प्राप्त है। जनता का कहना है कि अगर अधिकारी शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं करेंगे, तो उनका कानून व्यवस्था से भरोसा उठना स्वाभाविक है।
जिले की खनिज संपदा की लूट और जनता की जान को खतरे में डालने वाले इस अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।