अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन की जन विरोधी गतिविधियों के खिलाफ बढ़ रहा जनाक्रोश ।ग्रामीणों की चौथी मीटिंग हुई संपन्न.

सीधी बघवार,। जिले के पश्चिमांचल क्षेत्र में संचालित अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन द्वारा अख्तियार जनविरोधी नीतियों के विरोध में ग्रामीणों का जनाक्रोश बढ़ते क्रम में है। क्षेत्र के समाजसेवी पूर्व जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के अध्यक्ष के डी सिंह, पूर्व जनपद सदस्य प्रशांत सिंह, तथा वर्तमान जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा की अगुवाई में समूचे क्षेत्र का जनपद पंचायत व ग्राम पंचायतों का जनप्रतिनिधित्व अमला प्रबंधन की उदासीनता के विरुद्ध बृहद जनांदोलन हेतु मजबूर होता दिखाई देने लगा है। उक्त के क्रम में बीते 25, अक्टूबर को चौथी मीटिंग क्षेत्र की धर्म स्थली दुराशिन माता मंदिर परिसर में क्षेत्र के रमेश चतुर्वेदी, अशोक सिंह उर्फ पप्पे सिंह लालबहादुर सिंह, सरपंच शिकारगंज,विजय चतुर्वेदी, वंश पति पाण्डेय, लल्लू वैस, जगदीश बैस, रामभजन तिवारी, विष्णू गोंड, के सहित ग्राम पटना, मझिगवां,पिपरांव,मलगांव, बुढ़गौना, बघवार,खारा,खरहना, नैकिन, रघुनाथपुर, हत्था चोरगडी, भरतपुर,सगौनी,भैंसरहा आदि ग्रामों के जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य जनों की उपस्थिति में संपन्न हुई। तत्संबंधी जानकारी से अवगत कराते हुए केडी सिंह ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन द्वारा एक तरफ जहां औद्योगिक नियमों को दरकिनार करते हुए सीएसआर के फंड से होने वाले ग्रामीण विकास पर ग्रहण लगा दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ दूरस्थ क्षेत्रों से लाए जा रहे दुर्गंधयुक्त कचरे से लोगों का जीवन नारकीय बना दिया गया है, परिणामस्वरूप लोगों का हाल बेहाल है। शिक्षा स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधाओं से पृथक तथा बेरोजगारी की मार से जूझते हुए ग्रामीण असाध्य एवं जानलेवा बीमारियों के शिकार बन गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण जन-मानस के साथ हो खिलवाड़ को समाप्त कर उनके हितार्थ समुचित कार्य किए जाने विषयक ज्ञापन पत्र प्लांट प्रबंधन तथा जिला प्रशासन को एक माह पूर्व प्रेषित किए जाने के बावजूद स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।यह कहना गलत न होगा कि प्लांट प्रबंधन तथा प्रशासन जनांदोलन हेतु मजबूर कर दिया है,जो बृहद रूप लेगा,जिसकी जबावदेही दोनों की होगी।