मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान मिशन मोड में संचालित हो – कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी.सीधी.

मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान मिशन मोड में संचालित हो – कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी.

हर पात्र नागरिक का नाम सूची में दर्ज हो, बीएलओ ऐप में जानकारी अपडेट करने के दिए निर्देश

मंगल भारत:सीधी:कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) जिले में मिशन मोड में संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो कृ यह सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

कलेक्टर श्री सोमवंशी ने निर्देश दिए कि सभी उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) अपने-अपने क्षेत्रों में बीएलओ एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दें और बीएलओ ऐप के माध्यम से मतदाताओं की अद्यतन जानकारी दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 के गहन पुनरीक्षण के आधार पर तैयार मतदाता सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आगामी 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी एकत्र करेंगे। प्रत्येक मतदाता से विवरण लेकर गणना पत्रक में दर्ज किया जाएगा और उसकी एक प्रति मतदाता को भी प्रदान की जाएगी। गणना पत्रक में पारिवारिक संबंध, निवास एवं अन्य विवरण सत्यापित कर दर्ज किए जाएंगे।

90 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन संभव

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गणना पत्रक पूरी सावधानी से भरे जाएं और वर्ष 2003 की सूची से मिलान किया जाए। इस प्रक्रिया से लगभग 90 प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन संभव होगा। इसके बाद मृत, स्थानांतरित एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का चिन्हांकन किया जाएगा। जिनका सत्यापन नहीं हो पाएगा, उनके लिए 12 प्रकार के दस्तावेजों के आधार पर पुष्टि की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बीएलओ प्रत्येक घर का कम से कम तीन बार भ्रमण करें, गणना पत्रक भरें और उसे बीएलओ ऐप में अपलोड करें। किसी भी क्षेत्र से मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर उसका तत्काल परीक्षण किया जाए और सही जानकारी जनसंपर्क माध्यमों से साझा की जाए।

युवा मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे

कलेक्टर ने बताया कि जिन मतदाताओं का सत्यापन नहीं होगा, उनके नाम सूची से पृथक किए जाएंगे। साथ ही जो युवा 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करेंगे, वे फॉर्म-6 के माध्यम से अपना नाम जोड़ सकते हैं। पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर ईएफ फॉर्म वितरित करेंगे। प्रारूप मतदाता सूची 9 दिसम्बर 2025 को प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद 9 दिसम्बर से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी। सभी दावे और आपत्तियों का निराकरण कर 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

कलेक्टर श्री सोमवंशी ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि “मतदाता सूची पुनरीक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने कहा कि यह कार्य लोकतंत्र की नींव से जुड़ा है, अतः इसमें पूर्ण पारदर्शिता और तत्परता अपेक्षित है।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.पी. पांडेय, संयुक्त कलेक्टर श्री विकास आनंद एवं श्री राजेश शुक्ला, उपखंड अधिकारी श्री राकेश शुक्ला (गोपद बनास), सुश्री प्रिया पाठक (सिहावल), श्री आर.पी. त्रिपाठी (मझौली), श्री शैलेश द्विवेदी (चुरहट) सहित संबंधित जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।